स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने
Oppo F7 का नया डायमंड ब्लैक वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज वाला है। Oppo F7 के लॉन्च इवेंट पर इसकी घोषणा की गई लेकिन इसकी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कहा गया। डायमंड ब्लैक एडिशन 6 जीबी रैम के साथ आएगा और जैसा कि हमने पहले बताया, इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी रहेगा। बता दें कि Oppo F7 का सोलर रेड वेरिएंट भी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसके लॉन्च होने की बात कही गई थी। फिलहाल इसकी उपलब्धता पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
इस कस्टम वेरिएंट में मेटल की मल्टी-लेयर दी गई है। ग्लास बैक भी फोन का हिस्सा है। इसकी कीमत 26,990 रुपये होगी। बता दें कि 4 जीबी/64 जीबी वेरिएंट 21,990 रुपये का है। नए एडिशन की बिक्री 21 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया के साथ-साथ पेटीएम और सभी ओप्पो ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी।
Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। रैम में यूज़र के लिए पास दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी।
Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर क्षमता के साथ आता है। कंपनी ने एआई ब्यूटी 2.0 ऐप के बारे में भी बताया है। बताया गया है कि यह 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है। ओप्पो ने बताया कि यह ऐप किसी भी शख्स की उम्र, लिंग और त्वचा के रंग की पहचान कर सकता है।
इनबिल्ट स्टोरेज के लिहाज से भी इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं- 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Oppo F7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। बैटरी 3400 एमएएच की है। डाइमेंशन 156x75.3x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम।