Oppo ब्रांड के एक स्मार्टफोन को हाल ही में ब्लूटूथ एसआईजी डेटाबेस में लिस्ट किया गया है। ओप्पो ब्रांड के इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH1931 है, ऐसा प्रतीत होता है कि यह ओप्पो आर15 प्रो का अपग्रेड हो सकता है जिसका मॉडल नंबर CPH1831 है। हालांकि, ओप्पो ने अब अपनी आर-सीरीज़ को छोड़कर अपनी नई रेनो सीरीज़ को मार्केट में उतारा है। CPH1931 रेनो सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है। ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग में ज्यादा जानकारी को तो शामिल नहीं किया गया लेकिन फिर भी ओप्पो CPH1931 लिस्टिंग से फोन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है।
ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो CPH1931 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ चार Kryo सीपीयू जिनकी सर्वाधिक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ और चार Kryo सीपीयू हैं जिनकी सर्वाधिक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ स्क्रीन और फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। स्क्रीन के सटीक रिजॉल्यूशन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
Oppo CPH1931 कलरओएस 6.1 पर चलता है
कनेक्टिविटी की बात करें तो आगामी ओप्पो स्मार्टफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 4 जी एलटीई सपोर्ट और डुअल-बैंड वाई-फाई शामिल होंगे। इसके अलावा ओप्पो CPH1931 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चल सकता है। ओप्पो ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग को सबसे पहले
मायस्मार्टप्राइस ने स्पॉट किया था।
ओप्पो इंडिया भारत में 19 जुलाई को Oppo K3 स्मार्टफोन को
लॉन्च करने वाली है। ओप्पो के3 को इस साल मई में चीनी मार्केट में उतारा गया था और इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और डुअल कैमरा सेटअप है।