Oppo A95 स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च हुए Oppo A95 5G का ही ऑफशूट मॉडल है। ओप्पो ए95 में 5जी वेरिएंट जैसा डिज़ाइन दिया गया है, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह दोनों एक-दूसरे से अलग हैं। ओप्पो ए95 4जी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जबकि ओप्पो ए95 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ आया था। 4जी वेरिएंट में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ओप्पो ए95 5जी फोन में 4,310 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है।
Oppo A95 price, sale
Oppo A95 की कीमत मलेशिया में में MYR 1,099 (लगभग 19,600 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन रेनबो सिल्वर और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे Oppo की आधिकारिक
वेबसाइट,
Lazada और
Shopee के जरिए खरीदा जा सकता है।
Oppo A95 specifications
डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो ए95 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ डिस्प्ले व 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और होल-पंच सेल्फी कैमरा कटआउट मिलता है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है जिसे माइकक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए95 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में एफ/2.4 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Oppo A95 फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 33W VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1 आदि शामिल है। फोन का डायमेंशन 160.3x73.8x7.95mm और वज़न 175 ग्राम है।