Oppo A7n स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। नया Oppo स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। Oppo ने अपने ओप्पो ए7एन हैंडसेट में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2.1 पर चलता है। इन स्पेसिफिकेशन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि Oppo A7n बहुत हद तक बीते महीने चीन में लॉन्च किए गए Oppo AX5s जैसा ही है। हालांकि, नए मॉडल में ज़्यादा रैम और बेहतर रिजॉल्यूशन वाला सेल्फी कैमरा है। Oppo A7n मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) प्रोसेसर से लैस है, आइए अब आपको ओप्पो ए7एन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Oppo A7n की कीमत
ओप्पो ए7एन को चीनी मार्केट में 1,499 चीनी युआन (करीब 15,300 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन लेक लाइट ग्रीन रंग में आता है। अभी कपंनी ने
Oppo A7n को भारत में लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
Oppo A7n स्पेसिफिकेशन, फीचर
ऑनलाइन लिस्टिंग से पता चला है कि Oppo A7n हाइपर बूस्ट एक्सेलेरेशन इंजन के साथ आता है। दावा है कि इससे फोन की परफॉर्मेंस और गेमिंग अनुभव बेहतर होंगे। पोर्ट्रेट और ब्लर्ड बैकग्राउंड के लिए फोन में पहले से पोर्ट्रेट मोड है। हैंडसेट में एआई से लैस ब्यूटीफिकेशन फीचर भी है।
डुअल-सिम (नैनो) Oppo A7n आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2.1 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 270 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच है। स्मार्टफोन को रफ्तार देने का काम करेगा मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) प्रोसेसर। इसके साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
फोटो और वीडियो के लिए ओप्पो ए7एन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.2 अपर्चर से लैस है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। याद रहे कि
ओप्पो एएक्स5एस को बीते महीने ताइवान में एफ/ 2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के साथ उतारा गया था।
Oppo A7n की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने की सुविधा है। 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, मैगनेटोमीटर और वर्चुअल जायरोस्कोप दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Oppo A7n की बैटरी 4,230 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 155.9x75.4x8.2 मिलीमीटर है।