Oppo A73 को ट्यूनीशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस मार्केट में यह कंपनी की लोकप्रिय ए-सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। Oppo ने बिना किसी आधिकारिक ऐलान के इस हैंडसेट को अपनी स्थानीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। प्रतीत होता है कि यह भारत में बीते महीने लॉन्च हो चुके Oppo F17 का ही रीब्रांडेड वर्ज़न है। ओप्पो ए73 की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। इसे दो रंगों में बेचा जाएगा। अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो ए73 क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है।
Oppo A73 availability
Oppo के इस फोन को नेवी ब्लू और क्लासिक सिल्वर रंग में बेचा जाएगा। फिलहाल,
Oppo A73 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
फोन बहुत हद तक
Oppo F17 जैसा है, जिसे बीते महीने भारत में 17,990 रुपये की
शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। मुख्य अंतर रंगों का है। ओप्पो एफ17 का एक डायनमिक ऑरेंज वेरिएंट भी है। इसके अलावा ओप्पो एफ17 का एक 8 जीबी रैम मॉडल है, जबकि ओप्पो ए73 का 6 जीबी रैम मॉडल पेश किया गया था।
Oppo A73 specifications
Oppo F17 की तरह डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो ए73 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 6 जीबी रैम मिलता है। यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
Oppo ने फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है।
ओप्पो ए73 में 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन 4,015 mAh बैटरी के साथ आता है, जो 30 वॉट वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 7.45 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है।