OPPO ने भारतीय बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफोन OPPO A5x 5G लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के इस फोन में 6.67 इंच की HD+ स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। आइए OPPO A5x 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OPPO A5x 5G Price
OPPO A5x 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लू कलर और लेजर व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। यह फोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट
Amazon, Flipkart, OPPO Store और अन्य रिटेल आउटलेट पर बिक्री के लिए 25 मई से उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को एसबीआई कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और डीबीएस बैंक से भुगतान पर 1000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक और 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ मिल सकता है।
OPPO A5x 5G Specifications
OPPO A5x 5G में 6.67 इंच की HD+ स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर के साथ ARM माली-G57 MC2@1072MHz GPU दिया गया है। इस फोन में 4GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसमें 4GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन हो सकती है और माइक्रोएसडी के जरिए 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलर OS 15 पर काम करता है। इस फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो A5x 5G के रियर में f/1.85 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन मिलिट्री ग्रेड ड्यूराबिलिटी के लिए MIL-STD-810H सर्टिफाइड है। वहीं धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 165.71 मिमी, चौड़ाई 76.24 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 193 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G NA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस + GLONASS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।