Oppo ने भारतीय मार्केट में अपने Oppo A5 2020 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट उतार दिया है। ओप्पो ए5 2020 के नए मॉडल में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ओप्पो ए5 2020 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4,5000 एमएएच की है और स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Oppo ने गैजेट्स 360 को बताया है कि
ओप्पो ए5 2020 के नए वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी। इस वेरिएंट को 14,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसे देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा।
ओप्पो ए5 2020 को भारत में 12,490 रुपये की
शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह दाम 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। लेकिन
कीमत में कटौती के बाद इसका दाम 11,990 रुपये हो गया है। दूसरी तरफ, Oppo A5 2020 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में ही खरीदा जा सकेगा। फोन डेज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है।
Oppo A5 2020 specifications
ओप्पो ए5 2020 डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलता है। ओप्पो के इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच है और ये गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस है। नए Oppo फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।
ओप्पो ए5 2020 चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। Oppo A5 2020 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं।
ओप्पो ए5 2020 में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो ए5 2020 हैंडसेट 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।