Oppo A12e लॉन्च किए जाने से पहले कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

Oppo A12e में पिछले हिस्से पर दो कैमरे होने वाले हैं और ये पोर्ट्रेट शॉट्स ले पाएंगे। फ्रंट पैनल पर बड़ा सा नॉच है इसमें AI 2.0 ब्यूटी मोड से लैस सेल्फी कैमरे के लिए जगह होगी।

Oppo A12e लॉन्च किए जाने से पहले कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
ख़ास बातें
  • Oppo A12e की लिस्टिंग को अब हटा लिया गया है
  • लिस्टिंग में ओप्पो ए12ई में म्यूजिक पार्टी फीचर होने का ज़िक्र
  • Oppo A12e के कई अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ
विज्ञापन
Oppo A12e आने वाला है और इसके लगभग सारे स्पेसिफिकेशन कंपनी की वेबसाइट पर आधिकारिक लिस्टिंग से सार्वजनिक हो गए हैं। ओप्पो ए12ई की लिस्टिंग के बारे में हाल ही में जानकारी मिली और अब इसे हटा लिया गया है। प्रतीत होता है कि ऐसा Oppo की गलती से हुआ। लेकिन लिस्टिंग के कैशेड वर्ज़न को अभी गूगल पर देखा जा सकता है। कैशेड वर्ज़न पर ओप्पो ए12ई के जिन स्पेसिफिेकेशन का ज़िक्र है, उससे प्रतीत होता है कि यह फोन Oppo A3s का रीब्रांडेंड अवतार है। इसके अतिरिक्त प्रोडक्ट लिस्टिंग में इस्तेमाल किए गए रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) से फोन का डिज़ाइन भी सार्वजनिक हो गया है।
 

Oppo A12e specifications (expected)

फोन की लिस्टिंग कुछ वक्त के लिए Oppo Vietnam की वेबसाइट पर लाइव थी। कैशेड वर्ज़न की लिस्टिंग पेज से पता चला है कि Oppo A12e में 6.2 इंच की स्क्रीन होगी, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसे मुख्य तौर पर पर्पल और रेड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। यह इशारा तस्वीरों से भी मिला है।

पिछले हिस्से पर दो कैमरे होने वाले हैं और ये पोर्ट्रेट शॉट्स ले पाएंगे। फ्रंट पैनल पर बड़ा सा नॉच है इसमें AI 2.0 ब्यूटी मोड से लैस सेल्फी कैमरे के लिए जगह होगी। लिस्टिंग से पता चला है कि Oppo A12e में 14nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। ओप्पो ए12ई की बैटरी 4,230 एमएएच की होगी। कंपनी का दावा है कि यह लगातार 18 घंटे तक साथ देगी।

फोन में फेस अनलॉक की क्षमता होगी और यह ColorOS 5.1 पर चलेगा। लिस्टिंग में ओप्पो ए12ई में म्यूजिक पार्टी फीचर होने का ज़िक्र है। इसकी मदद से अन्य स्मार्टफोन इस फोन के हॉटस्पॉट के ज़रिए कनेक्ट होंगे। बाकी यूज़र्स भी आपके द्वारा सुने जा रहे गानों का लुत्फ उठा पाएंगे।

इसके अलावा फोन के रेंडर्स से निचले हिस्से पर 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने की जानकारी मिली है। लिस्टिंग में यह भी लिखा है कि प्रोडक्ट की तस्वीरें रेफ्रेंस के लिए हैं। प्रोडक्ट के कुछ स्पेसिफिकेशन और डिस्क्रिप्शन बदल सकते हैं।

ओप्पो ए12ई के रैम, स्टोरेज, कैमरा रिज़ॉल्यूशन और कई अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। यह भी साफ नहीं है कि ओप्पो का यह स्मार्टफोन किस कीमत में लॉन्च होगा।

याद रहे कि Oppo A3s को 2018 में 2 जीबी + 16 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फिर इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को रिलीज किया। ओप्पो ए3एस 6.2 इंच के एचडी+ (720x1,520 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डुअल रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google का आगामी फोल्डेबल फोन होगा Google Pixel 9 Pro Fold, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  2. महिला ने ट्रैफिक नियमों को हल्के में लिया, Rs 1.36 लाख का चालान बना, Honda Activa हुआ जप्त
  3. Samsung Galaxy C55 5G फोन 8GB रैम और इस चिपसेट के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench पर हुआ लिस्ट
  4. इस देश के निवेशकों की बल्ले-बल्ले! Bitcoin और Ether के स्पॉट ETF की ट्रेडिंग शुरू
  5. Uber पर लगा 28,000 रुपये का जुर्माना, ड्राइवर ने ग्राहक से वसूले थे 27 रुपये ज्यादा
  6. इस Redmi फोन को खरीदने वाले को मिलेगी Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार! लेकिन पहले पढ़ लें ये शर्तें
  7. Vivo Y200i के डिजाइन का खुलासा! 6000mAh बैटरी के साथ जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च
  8. Ola ने 10 हजार घटाई सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, अब Activa से भी सस्ता
  9. Crypto Price Latest : बिटकॉइन ‘सुस्‍त’, Ether पर थोड़ा मुनाफा, Altcoins ने दिखाया दम
  10. Google Pixel 8a लॉन्‍च से पहले इस वेबसाइट पर दिखा, जानें पूरी डिटेल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »