Oppo A12e आने वाला है और इसके लगभग सारे स्पेसिफिकेशन कंपनी की वेबसाइट पर आधिकारिक लिस्टिंग से सार्वजनिक हो गए हैं। ओप्पो ए12ई की लिस्टिंग के बारे में हाल ही में जानकारी मिली और अब इसे हटा लिया गया है। प्रतीत होता है कि ऐसा Oppo की गलती से हुआ। लेकिन लिस्टिंग के कैशेड वर्ज़न को अभी गूगल पर देखा जा सकता है। कैशेड वर्ज़न पर ओप्पो ए12ई के जिन स्पेसिफिेकेशन का ज़िक्र है, उससे प्रतीत होता है कि यह फोन Oppo A3s का रीब्रांडेंड अवतार है। इसके अतिरिक्त प्रोडक्ट लिस्टिंग में इस्तेमाल किए गए रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) से फोन का डिज़ाइन भी सार्वजनिक हो गया है।
Oppo A12e specifications (expected)
फोन की लिस्टिंग कुछ वक्त के लिए Oppo Vietnam की वेबसाइट पर लाइव थी। कैशेड वर्ज़न की लिस्टिंग पेज से पता चला है कि Oppo A12e में 6.2 इंच की स्क्रीन होगी, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसे मुख्य तौर पर पर्पल और रेड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। यह इशारा तस्वीरों से भी मिला है।
पिछले हिस्से पर दो कैमरे होने वाले हैं और ये पोर्ट्रेट शॉट्स ले पाएंगे। फ्रंट पैनल पर बड़ा सा नॉच है इसमें AI 2.0 ब्यूटी मोड से लैस सेल्फी कैमरे के लिए जगह होगी। लिस्टिंग से पता चला है कि
Oppo A12e में 14nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। ओप्पो ए12ई की बैटरी 4,230 एमएएच की होगी। कंपनी का दावा है कि यह लगातार 18 घंटे तक साथ देगी।
फोन में फेस अनलॉक की क्षमता होगी और यह ColorOS 5.1 पर चलेगा। लिस्टिंग में ओप्पो ए12ई में म्यूजिक पार्टी फीचर होने का ज़िक्र है। इसकी मदद से अन्य स्मार्टफोन इस फोन के हॉटस्पॉट के ज़रिए कनेक्ट होंगे। बाकी यूज़र्स भी आपके द्वारा सुने जा रहे गानों का लुत्फ उठा पाएंगे।
इसके अलावा फोन के रेंडर्स से निचले हिस्से पर 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने की जानकारी मिली है। लिस्टिंग में यह भी लिखा है कि प्रोडक्ट की तस्वीरें रेफ्रेंस के लिए हैं। प्रोडक्ट के कुछ स्पेसिफिकेशन और डिस्क्रिप्शन बदल सकते हैं।
ओप्पो ए12ई के रैम, स्टोरेज, कैमरा रिज़ॉल्यूशन और कई अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। यह भी साफ नहीं है कि ओप्पो का यह स्मार्टफोन किस कीमत में लॉन्च होगा।
याद रहे कि
Oppo A3s को 2018 में 2 जीबी + 16 जीबी स्टोरेज के साथ
लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फिर इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज
वेरिएंट को रिलीज किया। ओप्पो ए3एस 6.2 इंच के एचडी+ (720x1,520 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डुअल रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।