Oppo A11 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन के आधार पर यही लगता है कि यह फोन वाकई में भारत में बीते महीने लॉन्च किए गए ओप्पो ए5 2020 का चीनी वेरिएंट है। याद रहे कि चीनी मार्केट में हाल ही में ओप्पो ए11एक्स को लॉन्च किया गया था। यह ओप्पो ए9 2020 का ही रीब्रांडेड अवतार है। अब ओप्पो ए11 को लाया गया है। Oppo A11 वाकई में ओप्पो ए11एक्स का कमज़ोर वर्ज़न है। इसमें भी चार रियर कैमरे हैं और इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। आइए अब आपको ओप्पो ए11 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Oppo A11 price
ओप्पो ए11 की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,100 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन स्ट्रीम पर्पल, क्लाउड व्हाइट और लेक ग्रीन रंग में मिलेगा।
Oppo A11 specifications
Oppo A11 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन में संभवतः ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यही प्रोसेसर
ओप्पो ए5 2020 का हिस्सा है। कंपनी की वेबसाइट पर चिपसेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। ओप्पो ए11 हैंडसेट 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, ओप्पो ए11 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि ए11एक्स को 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ पेश किया गया था। पिछले हिस्से पर एक वाइड-एंगल लेंस भी है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। रियर कैमरा 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। पिछले हिस्से पर दिए गए सभी सेंसर्स का विस्तृत ब्योरा कंपनी की साइट पर नहीं उपलब्ध है। याद रहे कि ओप्पो ए5 2020 में पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
इसके अतिरिक्त आपको 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। ओप्पो ए11 के अन्य फीचर्स में डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 3डी फिनिश, गेम बूस्ट 2.0 और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।