वनप्लस ने सोमवार को घोषणा की कि अब से हर मंगलवार को वनप्लस एक्स स्मार्टफोन बिना इनवाइट उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और बताया कि वनप्लस एक्स स्मार्टफोन के लिए इनवाइट-फ्री ट्यूज़डे सेल इस हफ्ते ही शुरू होगी। अफसोस की बात यह है कि
वनप्लस एक्स के लिए हर मंगलवार को आयोजित की जा रही ओपन सेल भारतीय कंज्यूमर के लिए नहीं है। भारतीय खरीददारों को इस हैंडसेट के लिए अब भी इनवाइट की ज़रूरत पड़ेगी।
कंपनी ने ट्वीट किया, "खुशी से नांचने के लिए तैयार हो जाइए। अब #OnePlusX हर मंगलवार बिना इनवाइट के मिलेगा! शुरुआत कल से।" कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि वनप्लस एक्स हर मंगलवार को सीमित संख्या में उपलब्ध होगा या नहीं।
आपको बता दें कि वनप्लस ने हाल ही में भारत में वनप्लस एक्स के लिए
एक दिन की ओपन सेल आयोजित की थी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह सेल तीन दिनों तक चली थी। इस हैंडसेट के ऑनिक्स वेरिेएंट को भारत में अक्टूबर महीने में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
आपको बता दें कि वनप्लस एक्स स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद होगा।
वनप्लस एक्स की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम-स्लॉट मौजूद है, यानी एक सिम कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर किया जा सकता है। इसमें फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2525 एमएएच की बैटरी।
ऑनिक्स वेरिएंट का 138 ग्राम। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 4जी एलटीई बैंड, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर मौजूद हैं।