गुरुवार को खबर आई थी कि अपने दूसरे सालगिरह पर चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने
वनप्लस एक्स स्मार्टफोन के लिए ओपन सेल आयोजित करेगी। सेल 5-7 दिसंबर को आयोजित होगी। अफसोस की बात यह है कि इस सेल का भारतीय यूज़र फायदा नहीं उठा सकेंगे। कंपनी के गैजेट्स 360 से बताया है कि यह सेल भारत में नहीं आयोजित की जाएगी।
दूसरी तरफ, कंपनी ने अपनी दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 2 से
इनवाइट सिस्टम हटाने का फैसला किया। गुरुवार को कंपनी ने घोषणा की कि शनिवार (5 दिसंबर) से वनप्लस 2 को खरीदने के लिए इनवाइट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
वनप्लस के एक प्रवक्ता ने गैजेट्स 360 को बताया, ''5-7 दिसंबर को होने वाली सेल के दौरान वनप्लस एक्स भारत में इनवाइट के बिना नहीं उपलब्ध होगा।'' कंपनी इस तरह के ओपन सेल के बारे में विचार तो कर रही है, लेकिन इसके बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं किया है।
आपको बता दें कि शनिवार से
वनप्लस 2 स्मार्टफोन खरीदने के लिए इनवाइट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह ऑफर ग्लोबल मार्केट के लिए है। कंपनी ने बताया कि भारत में हैंडसेट शुक्रवार मध्यरात्रि से बिना इनवाइट के उपलब्ध होगा।
वनप्लस एक्स स्मार्टफोन को भारत में
अक्टूबर महीने में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वनप्लस एक्स स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद होगा।
वनप्लस एक्स की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम-स्लॉट मौजूद है, यानी एक सिम कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर किया जा सकता है। इसमें फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2525 एमएएच की बैटरी।
सेरेमिक वेरिएंट का वज़न 160 ग्राम है, जबकि ऑनिक्स वेरिएंट का 138 ग्राम। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 4जी एलटीई बैंड, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर मौजूद हैं।