OnePlus TV U1S सीरीज़ को भारत में 10 जून को लॉन्च कर दिया गया है और अब कंपनी टीवी की खरीद के साथ OnePlus Band या OnePlus Buds Z बिल्कुल फ्री में ऑफर कर रही है, जिसका चयन आप कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल OnePlus India store या फिर OnePlus Store app के माध्यम से खरीदारी करने पर उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, Amazon टीवी सीरीज़ की खरीद पर Echo Dot smart speaker बिल्कुल मुफ्त प्रदान कर रहा है। वनप्लस टीवी यू1एस सीरीज़ में तीन स्क्रीन साइज़ मौजूद हैं, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच.... इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। इन ऑफर्स का फायदा कैसा उठाए, आइए जानते हैं।
OnePlus TV U1S series free OnePlus Band/ OnePlus Buds Z offer
फ्री
OnePlus Band/
OnePlus Buds Z का ऑफर 17 जून रात 11:59 बजे तक ही उपलब्ध होगा। ऐसे में इच्छुक ग्राहक के पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए केवल गुरुवार रात तक का ही समय है। यह ऑफर OnePlus TV U1S सीरीज़ के किसी भी स्क्रीन साइज़ खरीद पर वैलिड है। वनप्लस बैंड या फिर वनप्लस बड्स ज़ेड को फ्री में प्राप्त करने के लिए आपको
OnePlus India store
वेबसाइट या फिर OnePlus Store ऐप का रूख करना होगा। वेबसाइट व ऐप पर जाकर आप सीरीज़ के किसी भी स्क्रीन साइज़ को खरीद के लिए चुन सकते हैं, जिसमें
50 इंच,
55 इंच और
65 इंच विकल्प शामिल हैं। टीवी डिलीवर होने के बाद आपको अपने वनप्लस अकाउंट में वनप्लस बैंड या फिर वनप्लस बड्स ज़ेड को फ्री में प्राप्त करने के लिए 100 प्रतिशत छूट के साथ एक वाउचर प्राप्त होगा। इसके लिए आपको एक कंफर्मेशन इमेल भी प्राप्त होगा, जिसमें आपके अकाउंट में वाउचर जोड़े जाने की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद आप वाउचर की मदद से वनप्लस बैंड या फिर वनप्लस बड्स ज़ेड बिल्कुल मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें, यह वाउचर केवल 1 महीने तक के लिए ही उपलब्ध होगा। इसका इस्तेमाल केवल एक प्रोडक्ट खरीदने के लिए किया जा सकता है, वो या तो वनप्लस बैंड होगा या फिर वनप्लस बड्स ज़ेड। इस वाउचर के जरिए आप Steven Harrington Edition के वनप्लस बड्स ज़ेड प्राप्त नहीं कर सकते। यह खबर लिखते वक्त खरीद के लिए केवल 65 इंच के ही मॉडल्स मौजूद थे, जबकि बाकि दो मॉडल आउट-ऑफ-स्टॉक हो चुके हैं।
Flipkart भी OnePlus Buds Z को फ्री में प्रदान करने का एक
ऑफर लाया है, लेकिन इसकी प्रक्रिया फिलहाल साफ नहीं है। फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि “OnePlus 4K FSN खरीदने वाले सभी ग्राहक 10 जून से 17 जून के बीच OnePlus Buds Z FSN मुफ्त पा सकते हैं। यह ऑफर वनप्लस वेबसाइट के ऑफर जैसा ही है, हालांकि ग्राहकों को वाउचर कहां प्राप्त होगा इस संबंध में स्पष्टता नहीं है। Gadgets 360 इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Flipkart support के साथ संपर्क साधा है, जैसे ही जवाब प्राप्त होगा आपको अपडेट कर दिया जाएगा।
OnePlus TV U1S series free Amazon Echo Dot offer
फ्री Echo Dot ऑफर के लिए आपको
Amazon पर जाना होगा और OnePlus TV U1S का कोई भी मॉडल अपने कार्ट में एड करना होगा, इसके साथ आपको Echo Dot (3rd Gen) कार्ट में एड करना होगा। दोनों प्रोडक्ट को चेकआउट करते हुए पेमेंट पर क्लिक करेंगे, तो आप देखेंगे कि आपको केवल टीवी की ही कीमत अदा करनी होगी और Echo Dot (3rd Gen) एकदम फ्री प्राप्त हो रहा है। इसमें किसी प्रकार के कूपन की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, यह दो प्रोडक्ट अलग-अलग डिलीवर किए जा सकते हैं। यह ऑफर 17 जून तक ही उपलब्ध है। Echo Dot (3rd Gen) की कीमत 2,599 रुपये है।