OnePlus के इस स्मार्टफोन के साथ फ्री मिल रही है 24,999 रुपये वाली स्मार्टवॉच!

OnePlus Open फोल्डेबल खरीदने वालों को फ्री में 24,999 रुपये कीमत की OnePlus Watch 2 दी जा रही है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 10 जून 2024 19:57 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन को 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था
  • फोन को चुनिंदा बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी
  • 30 जून तक फोल्डेबल खरीदने वालों को OnePlus Watch 2 फ्री दी जा रही है

OnePlus Open को भारत में 1,39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Open को वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया था। फोल्डेबल में 7.82-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले है, जिसे 6.31-इंच आउटर स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है। तीन हैसलब्लैड-ब्रांडेड रियर कैमरों में से एक में सोनी LYTIA-T808 "पिक्सल स्टैक्ड" CMOS सेंसर शामिल है। फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm के ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है। अब, यदि आप OnePlus Open को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो बता दें कि जून का महीना ऐसा करने के लिए एक अच्छा महीना है, क्योंकि OnePlus अपने फोल्डेबल डिवाइस पर कुछ बेहतरीन डील्स और ऑफर्स की पेशकश कर रहा है।
 

OnePlus Open offers, deals

OnePlus के अनुसार, OnePlus Open फोल्डेबल खरीदने वालों को फ्री में 24,999 रुपये कीमत की OnePlus Watch 2 दी जा रही है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन को चुनिंदा बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑफर्स केवल यहीं तक सीमित नहीं है। ग्राहकों के पास OnePlus स्मार्टफोन को 12 महीने तक की No Cost EMI में खरीदने का फायदा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, JioPlus 699 रुपये पोस्टपेड प्लान के साथ 15,000 रुपये कीमत के बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

वनप्लस के अनुसार, सभी ऑफर्स 30 जून तक वैध हैं। बैंक डिस्काउंट फाइनल कार्ट पर कम कर दिया जाएगा, लेकिन OnePlus Watch 2 को फ्री में हासिल करने का तरीका थोड़ा अलग है। कंपनी का कहना है कि OnePlus Open की डिलीवरी के बाद यूजर के लिए एक स्पेशल फ्री गिफ्ट कूपन जारी किया जाएगा। ग्राहक Watch 2 को इस कूपन के जरिए बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के खरीद सकते हैं।

OnePlus Open को कंपनी की वेबसाइट पर इसके लॉन्च प्राइस - 1,39,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसमें एकमात्र 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। स्मार्टफोन को एमेराल्ड डस्क और वोयेजर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
 

OnePlus Watch 2 के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Watch 2 को भारत में 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच में 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 600 nits पीक ब्राइटनेस और 2.5D सैफायर क्रिस्टल स्क्रीन के साथ गोल 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह Snapdragon W5 SoC और BES2700 चिपसेट पर काम करती है। स्मार्टवॉच 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ-साथ RTOS के लिए 4GB EMMC स्टोरेज से लैस है। इसमें एक स्टेनलेस स्टील चेसिस है और यह 5ATM वाटर, डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H बिल्ड के साथ आती है। 

स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आती है और स्लीप, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट और स्ट्रेस सहित कई अन्य चीजों को ट्रैक करती है। 500mAh बैटरी के साथ, OnePlus Watch 2 में भारी यूसेज के साथ 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ, स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ और पावर सेवर मोड में 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। इसका माप 47 x 46.6 x 12.1 mm है और वजन 49 ग्राम है।
Advertisement
 

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस ओपन में 7.82-इंच (2,268x2,440 पिक्सल) 2K फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। डिस्प्ले में अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्टिव मटेरियल है और यह 1,440Hz पल्स-वाइड मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग को सपोर्ट करता है। इसकी बाहरी स्क्रीन 6.31-इंच (1,116x2,484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 10-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। कंपनी के मुताबिक, इसमें सिरेमिक गार्ड प्रोटेक्टिव मटेरियल है। दोनों डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड इंटेलिजेंट आई केयर सर्टिफाइड हैं।

OnePlus ने फोल्डेबल हैंडसेट को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप के साथ लॉन्च किया है, जिसे 16GB LPDDR5x रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट पर स्टोरेज का उपयोग करके स्मार्टफोन पर उपलब्ध मेमोरी को 4GB, 8GB और 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोटो और वीडियो के लिए, OnePlus में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS), 85-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और 1/1.43-इंच Sony LYT-T808 "पिक्सेल स्टैक्ड" CMOS सेंसर के साथ f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है।
Advertisement

OnePlus Open 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा से लैस है जिसमें OIS, EIS, 33.4-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.6 अपर्चर के साथ ओमनीविजन OV64B सेंसर है। यह 3x ऑप्टिकल जूम, 6x इन-सेंसर जूम और 120x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है। इसमें EIS, 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है) दिया गया है। वनप्लस ओपन के फ्रंट में आपको EIS और 91-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोल्डेबल फोन EIS और 88.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल कैमरे से भी लैस है।

फोल्डेबल फोन डुअल-सेल 4,800mAh बैटरी (3,295+1,510mAh) से लैस है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट बॉक्स में 80W चार्जर भी मिलता है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। खुलने पर हैंडसेट का माप 153.4x143.15.9 mm और फोल्ड करने पर 153.4x73.3x11.7 mm है और इसका वजन 245 ग्राम है।
Advertisement

 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Slim and light foldable design
  • Excellent displays
  • Plenty of raw performance
  • Good for gaming
  • Speedy wired charging
  • Well-rounded cameras
  • Excellent battery life
  • Bad
  • No wireless charging
  • Basic IP rating
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

7.82 इंच

प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 8 जेन 2

फ्रंट कैमरा

20-मेगापिक्सल + 32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 64-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल

रैम

16 जीबी

स्टोरेज

512 जीबी

बैटरी क्षमता

4800 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13

रिज़ॉल्यूशन

2,440x2,268 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  2. Moto G06 Power vs Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G: देखें तुलना, कौन है बेहतर
  3. ChatGPT पर मजाक में पूछा "अपने दोस्त का कत्ल करने का तरीका", गिरफ्तार हुआ स्टूडेंट
  4. Amazon Sale: Amazfit, Fossil और कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉचेज पर भारी डिस्काउंट
  5. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  6. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  7. Google देगा 26 लाख रुपये, AI सिस्टम में बग निकालने पर मिलेगा रिवार्ड
  8. Google ने AI मोड में शामिल किया सर्च लाइव, फोन का कैमरा ऑन करके मिलेगा हर सवाल का जवाब
  9. दिवाली से पहले 6000 हजार रुपये सस्ती कीमत पर खरीदें iPhone 17, यहां मिलेगा डिस्काउंट
  10. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  11. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  12. नाइट विजन और AI डिटेक्शन फीचर के साथ आता है ZTE SC41 सिक्योरिटी कैमरा, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  13. PM मोदी ने किया IMC 2025 का उद्घाटन, 6G से लेकर AI पर होगी बड़ी घोषणा
  14. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  2. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  3. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  5. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  6. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
  7. IMC 2025: 6G में दुनिया को लीड करेगा भारत! 10 सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर भी चल रहा है काम
  8. Amazon Sale: Amazfit, Fossil और कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉचेज पर भारी डिस्काउंट
  9. Google ने AI मोड में शामिल किया सर्च लाइव, फोन का कैमरा ऑन करके मिलेगा हर सवाल का जवाब
  10. दिवाली से पहले 6000 हजार रुपये सस्ती कीमत पर खरीदें iPhone 17, यहां मिलेगा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.