OnePlus का फोल्डेबल स्मार्टफोन आएगा Oxygen OS के एक खास वर्जन के साथ!

फिलहाल OxygenOS Fold को लेकर कोई आधिकारिक या लीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यदि यह OPPO के ColorOS Fold के समान होता है, तो हम इस वर्जन में भी कुछ सिस्टम ऐप्स और सेटिंग्स में स्प्लिट व्यू कार्यक्षमता और कुछ खास शॉर्टकट्स की उम्मीद कर सकते हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 10 जुलाई 2023 20:55 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus का पहला फोल्डेबल डिवाइस (OnePlus Open) OxygenOS Fold पर चलेगा
  • ये OxygenOS का एक खास वर्जन होगा
  • नया ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन खास फोल्डेबल डिवाइस के लिए डिजाइन हो सकता है

इस साल फरवरी में पहली बार एक इवेंट में दिखाया गया था OnePlus फोल्डेबल फोन

OnePlus फोल्डेबल स्मार्टफोन तेजी से चर्चा का हिस्सा बनता जा रहा है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोल्डेबल डिवाइस को इस साल फरवरी में दुनिया के सामना पेश किया गया था। हालांकि, वनप्लस ने उसके बाद से इस डिवाइस को लेकर चुप्पी साधी हुई है। हाल ही में इसके नाम को लेकर एक लीक सामने आया था कि OnePus ने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को 'Open' नाम से लॉन्च कर सकती है। अब, एक नए लीक में दावा किया गया है कि डिवाइस कंपनी के OxygenOS के एक खास वर्जन पर चलेगा, जिसका नाम OxygenOS Fold होगा।

SnoopyTech नाम के एक टिप्सटर ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि OnePlus का पहला फोल्डेबल डिवाइस (कथित OnePlus Open) OxygenOS Fold पर चलेगा, जो OxygenOS का एक खास वर्जन होगा। जैसे कि नाम से पता चलता है, नया ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन खास फोल्डेबल डिवाइस के लिए डिजाइन हो सकता है, काफी हद तक OPPO के ColorOS Fold के समान। OPPO ने इस वर्जन को अपने फोल्डेबल डिवाइस Find N2 में दिया है।

फिलहाल OxygenOS Fold को लेकर कोई आधिकारिक या लीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यदि यह OPPO के ColorOS Fold के समान होता है, तो हम इस वर्जन में भी कुछ सिस्टम ऐप्स और सेटिंग्स में स्प्लिट व्यू कार्यक्षमता और कुछ खास शॉर्टकट्स की उम्मीद कर सकते हैं।

इससे अलग, बता दें कि हाल ही में एक टिप्सटर ने दावा किया था कि OnePlus अपने फोल्डेबल फोन को OnePlus Open मॉनिकर के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। उसका यह भी दावा है कि कंपनी ने Oneplus Prime, OnePlus Peak, OnePlus Edge और OnePlus Wing जैसे कई अन्य मॉडल नेम पर विचार किया है।

OnePlus फोल्डेबल फोन में 7.8 इंच की 2K AMOLED इनर स्क्रीन और 6.3 इंच AMOLED बाहरी डिस्प्ले होने की उम्मीद है, दोनों 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेंगे। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया जा सकता है, जिसे 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 के साथ आने की उम्मीद है।
Advertisement

इससे पहले लीक हुए रेंडर से पता चला था कि आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन में ब्लैक लीची जैसा लेदर फिनिश होगा। इसमें बैक पैनल के सेंटर टॉप पर एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल देखा गया था, जिसमें हैसलब्लैड-ब्रांडेड कैमरे शामिल हो सकते हैं। इनमें से एक पेरिस्कोप लेंस भी हो सकता है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल सेंसर, पेरिस्कोप लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल सेंसर और दो 32-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर शामिल होने की उम्मीद है।

पहले बताया गया था कि फोन को तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन में पेश किया जाएगा। इसके पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन बाद में ये उन सभी बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है, जहां वनप्लस बिजनेस कर रही है, जिनमें भारतीय और अमेरिकी बाजार भी शामिल होंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
  2. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  3. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के चीफ की पोजिशन से जल्द हट सकते हैं Tim Cook, कंपनी कर रही नए CEO की तलाश
  2. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
  3. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  4. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
  5. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  6. स्लो हो गया स्मार्टफोन? इन स्टेप्स से मिनटों में होगा फास्ट
  7. स्लो लैपटॉप हो जाएगा सुपरफास्ट! अपनाएं ये आसान स्टेप्स
  8. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  9. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
  10. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.