OnePlus V Fold के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है और खबरों की मानें तो फोल्डेबल डिवाइस इस साल अगस्त के अंत तक लॉन्च हो सकता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन को पहली बार इस साल फरवरी में Cloud 11 लॉन्च इवेंट में टीज किया गया था। फोन में 8-इंच QHD+ (2560 x 1440 पिक्सल) OLED इनर प्राइमरी डिस्प्ले और 6.5-इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) आउटर स्क्रीन हो सकती है। इसके क्वालकॉम के सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 2 SoC और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस होने की अफवाह है। एक नया लीक आने वाले बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर दिखाता है।
OnLeaks और SmartPrix द्वारा
शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक, OnePlus V Fold ब्लैक लीची जैसे लेदर फिनिश में नजर आ रहा है। पिछले पैनल में बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है, जो सेंटर में फिट है, जिसमें तीन कैमरा यूनिट्स और एक हासेलब्लैड लेबल है। तीन रियर कैमरा लेंसों में से एक पेरिस्कोप लेंस होने की उम्मीद है, जो
Samsung Galaxy S23 Ultra की तरह हाई-क्वालिटी, लॉन्ग ऑप्टिकल जूम फीचर से लैस हो सकता है। बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने पर एक एलईडी फ्लैश पैनल देखा जा सकता है।
जैसा कि शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है, फोल्डेबल हैंडसेट में दायें किनारे के ऊपर की ओर एक अलर्ट स्लाइडर है। इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पावर बटन को भी देखा जा सकता है। डिजाइन रेंडर फोन को बेहद पतले बेजल के साथ दिखाते हैं।
जब अनफोल्ड किया जाता है, तो पैनल के ऊपरी बाएं कोने में एक इनर सेल्फी कैमरा सेंसर के लिए होल-पंच स्लॉट देखा जा सकता है। एक अन्य सेल्फी कैमरा यूनिट हैंडसेट के बाहर दिखाई देता है, जिसे बाहरी डिस्प्ले के टॉप सेंटर पर फिट किया गया है। इसमें ट्रिपल स्पीकर सिस्टम दिखाया गया है।
इससे पहले, फोन में 8-इंच QHD+ (2560 x 1440 पिक्सल) OLED प्राइमरी पैनल और 6.5-इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) एक्सटर्नल डिस्प्ले होने की जानकारी मिली थी। फोन के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, हैंडसेट के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32-मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा शामिल होने की संभावना है। दो सेल्फी कैमरों में दोनों 32-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है।