OnePlus फोल्डेबल स्मार्टफोन को शुरुआत में इस साल फरवरी में Cloud 11 लॉन्च इवेंट में टीज किया गया था। हालांकि कंपनी ने उसके बाद से इस डिवाइस को लेकर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन फिर भी इंटरनेट पर कथित हैंडसेट के डिजाइन, कीमत, लॉन्च टाइमलाइन और कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। अब, इसके नाम को लेकर भी अटकलें लगनी शुरू हो गई है। शेन्जेन स्थित मोबाइल निर्माता ने अभी तक इस अपकमिंग फोल्डेबल डिवाइस के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक टिपस्टर ने इसके मॉनिकर को लीक किया है।
टिपस्टर मैक्स जंबोर (@MaxJmb) ने ट्विटर पर
शेयर किया है कि OnePlus अपने फोल्डेबल फोन को OnePlus Open मॉनिकर के साथ लॉन्च करने की योजना बना रहा है। उसका यह भी
दावा है कि कंपनी ने Oneplus Prime, OnePlus Peak, OnePlus Edge और OnePlus Wing जैसे कई अन्य मॉडल नेम पर विचार किया है।
बता दें कि जब मॉडल को पहली बार टीज किया गया था, तो इसे कुछ क्षेत्रों में OnePlus V Fold और OnePlus V Flip नाम दिया गया था। समय के साथ, फोन को OnePlus Fold या OnePlus V Fold कहा जाने लगा।
OnePlus फोल्डेबल फोन में 7.8 इंच की 2K AMOLED इनर स्क्रीन और 6.3 इंच AMOLED बाहरी डिस्प्ले होने की
उम्मीद है, दोनों 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेंगे। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया जा सकता है, जिसे 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 के साथ आने की उम्मीद है।
इससे पहले
लीक हुए रेंडर से पता चला था कि आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन में ब्लैक लीची जैसा लेदर फिनिश होगा। इसमें बैक पैनल के सेंटर टॉप पर एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल देखा गया था, जिसमें हैसलब्लैड-ब्रांडेड कैमरे शामिल हो सकते हैं। इनमें से एक पेरिस्कोप लेंस भी हो सकता है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल सेंसर, पेरिस्कोप लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल सेंसर और दो 32-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर शामिल होने की उम्मीद है।
पहले बताया गया था कि फोन को तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन में पेश किया जाएगा। इसके पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन बाद में ये उन सभी बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है, जहां वनप्लस बिजनेस कर रही है, जिनमें भारतीय और अमेरिकी बाजार भी शामिल होंगे।