Photo Credit: Oppo
OnePlus के ट्वीट के अनुसार, "हम ओपन होते हैं जब अन्य फोल्ड होते हैं" कंपनी के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम को लेकर यह एक इशारा है। हालांकि कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। ऐसी संभावना है कि वनप्लस फोल्डेबल फोन को "वनप्लस ओपन" कहा जाएगा। OnePlus के फोल्डेबल फोन को लेकर हाल ही में कई लीक और अफवाहें इंटरनेट पर नजर आईं थी। हाल ही में आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्मार्टफोन 29 अगस्त को पेश हो सकता है। वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन, Oppo Find N2 का नया वर्जन हो सकता है। इसके आउटवर्ड फोल्डिंग डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि फोल्डेबल ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन पहले चीन में एंट्री ले सकता है और फिर भारत और अमेरिका समेत मार्केट में ग्लोबल लेवल पर एंट्री ले सकता है।We OPEN when others FOLD
— OnePlus (@oneplus) July 26, 2023
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन