OnePlus Pad Go भारतीय बाजार में 6 अक्टूबर को
पेश किया जाएगा। OnePlus इंडिया की वेबसाइट पर पेश किए जाने के अलावा टैबलेट भारत में Amazon और Flipkart पर भी खरीद के लिए उपलब्ध होगा। ऐसी संभावना है कि चीनी मार्केट में रिलीज होने पर उसी टैबलेट को Oppo Pad Air 2 कहा जा सकता है। लॉन्च से पहले OnePlus धीरे-धीरे Pad Go के फीचर्स का खुलासा कर रहा है। इस बीच टिप्सटर मुकुल शर्मा ने OnePlus टैबलेट के कुछ स्पेसिफिकेशंस को साझा किया है। यहां हम आपको OnePlus Pad Go के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Pad Go के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
OnePlus ने खुलासा किया कि OnePlus Pad Go में 11.35-इंच की LCD डिस्प्ले दी जाएगी जो कि 2.4K रेजोल्यूशन और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करती है। ऑडियो के लिए इस
टैबलेट में डॉल्बी एटम्स पावर्ड क्वाड स्पीकर्स मिलेंगे। शर्मा ने
खुलासा किया कि OnePlus Pad Go में MediaTek प्रोसेसर दिया जाएगा जो कि 4G LTE कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा। इसलिए, ऐसा लग रहा है कि कंपनी डिवाइस को सिर्फ वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर वर्जन में पेश कर सकती है।
OnePlus Pad Go में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी जाएगी, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में आगामी टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.2 पर काम करेगा। OnePlus Pad के मुकाबले Pad Go में थोड़ी बड़ी स्क्रीन होगी, हालांकि थोड़ा हल्का होगा। OnePlus Pad Go का वजन 523 ग्राम होगा, जबकि OnePlus Pad का 552 ग्राम था।
OnePlus अक्टूबर में कई मार्केट में OnePlus Fold लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहा है। हाल ही में आई लीक के अनुसार, OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 19 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। OnePlus Open में 2K फोल्डेबल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, पेरिस्कोप जूम लेंस समेत 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी शामिल है।