OnePlus Nord, Google Pixel 4a और iPhone SE (2020) में कौन बेहतर?

अच्छा प्रदर्शन और कम कीमत इसे मार्केट में Google और Apple की 'किफायती' पेशकश के साथ भीडंत करने का मौका देते हैं। गूगल ने हाल ही में अपने Pixel 4a की घोषणा की, जबकि Apple ने अप्रैल में iPhone SE (2020) लॉन्च किया था। Pixel 4a एक फ्लैगशिप कैमरा को बजट फोन में लाता है और iPhone SE अपने बजट फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर लाता है।

OnePlus Nord, Google Pixel 4a और iPhone SE (2020) में कौन बेहतर?

OnePLus Nord की भारत में कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • OnePlus Nord में चार बैक कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर मिलता है
  • Pixel 4A और iPhone SE (2020) सिंगल बैक और फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं
  • गूगल और वनप्लस फोन में एंड्रॉयड और आईफोन में आईओएस मिलता है
विज्ञापन
OnePlus Nord चीनी स्मार्टफोन निर्माता का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो कंपनी की ओर से एक किफायती पेशकश है। वनप्लस सस्ती कीमत के साथ कुछ शानदार कुछ दमदार स्पेसिफिकेशन लेकर आता है। अच्छा प्रदर्शन और कम कीमत इसे मार्केट में Google और Apple की 'किफायती' पेशकश के साथ भीडंत करने का मौका देते हैं। गूगल ने हाल ही में अपने Pixel 4a की घोषणा की, जबकि Apple ने अप्रैल में iPhone SE (2020) लॉन्च किया था। Pixel 4a एक फ्लैगशिप कैमरा को बजट फोन में लाता है और iPhone SE अपने बजट फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर लाता है। तो, आइए इन तीनों फोन की तुलना करते हैं और देखते हैं ये आपस में कितने अलग हैं।
 

OnePlus Nord vs Google Pixel 4a vs iPhone SE (2020): Price in India

वनप्लस नॉर्ड को पिछले महीने भारत में 24,999 रुपये की रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की है। हालांकि, यह वेरिएंट अगले महीने से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। OnePlus Nord के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 27,999 रुपये और 29,999 रुपये है। ये दोनों वेरिएंट देश खरीद के लिए उपलब्ध हैं। फोन ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनेक्स रंग के विकल्पों में आता है।


दूसरी ओर, Google Pixel 4a को इस महीने की शुरुआत में यूएस में 349 डॉलर (लगभग 26,100 रुपये) में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। यह अक्टूबर में भारत में भी उपलब्ध होगा और कीमत भी सेल की तारीख के आसपास घोषित की जाएगी। Pixel 4a जेट ब्लैक रंग में आता है।

iPhone SE (2020) अप्रैल में घोषित किया गया था और इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,500 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,800 रुपये है। सबसे हाई-एंड मॉडल 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 57,300 रुपये है। फोन ब्लैक, व्हाइट और रेड रंग के विकल्पों में आता है।
 
 

OnePlus Nord vs Google Pixel 4a vs iPhone SE (2020): Specifications

वनप्लस नॉर्ड और पिक्सल 4ए एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं। वनप्लस नॉर्ड ऑक्सीजनओएस के साथ आता है और पिक्सल 4ए स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव देता है। दूसरी ओर, iPhone SE (2020) बिल्कुल अलग iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाता है। OnePlus फोन में 6.44-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Google फोन में 5.81-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) ओएलईडी डिस्प्ले 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। Apple फोन में 4.7-इंच का रेटिना एचडी (750x1,334 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। प्रोसेसिंग पावर के मामले में, OnePlus Nord स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर काम करता है और 12 जीबी तक रैम से लैस आता है, जबकि Pixel 4a में 6 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर मिलता है। iPhone SE (2020) में Apple का फ्लैगशिप ए13 बायोनिक चिप मिलता है।

कैमरों की बात करें तो, वनप्लस नॉर्ड के पीछे चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जबकि अन्य दो फोन में एक-एक कैमरा मिलता है। नॉर्ड 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर एफ/1.75 है। इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस एफ/2.25 अपर्चर के साथ, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर एफ/2.45 अपर्चर के साथ और 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस एफ/2.45 अपर्चर के साथ मिलता है। तुलना में, Pixel 4a के बैक पर सिंगल कैमरा शामिल है, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। फ्रंट कैमरा एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। iPhone में पीछे की तरफ एक 12-मेगापिक्सेल शूटर मिलता है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर मिलता है। इसका फ्रंट कैमरा 7-मेगापिक्सल सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.2 है।


OnePlus Nord में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है, वहीं, Pixel 4a 128 जीबी स्टोरेज से लैस आता है और आखिर में iPhone SE (2020) है, जो 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वनप्लस फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस / नेवआईसी, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। Google Pixel 4a पर आपको 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है। Apple फोन पर 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, वाई-फाई कॉलिंग, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक लाइटनिंग पोर्ट मिलता है। वनप्लस नॉर्ड इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है जबकि अन्य दो फोन में फिज़िकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता हैं। पिक्सल 4ए के बैक पर स्कैनर है, जबकि iPhone SE (2020) के फ्रंट में मिलता है।

वनप्लस नॉर्ड बनाम गूगल पिक्सल 4ए बनाम iPhone SE (2020)

  वनप्लस नॉर्ड गूगल पिक्सल 4ए iPhone SE (2020)
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.445.814.70
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल1080x2340 पिक्सल750x1334 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लासअन्य
आस्पेक्ट रेशियो20:919.5:9-
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-443326
हार्डवेयर
प्रोसेसर2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर-
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जीक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जीऐप्पल ए13 बायोनिक
रैम12 जीबी6 जीबी-
इंटरनल स्टोरेज256 जीबी128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींनहींनहीं
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट--नहीं
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.75, 0.8-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)12.2-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.4-micron)12-मेगापिक्सल (f/1.8)
रियर ऑटोफोकसहांहांहां
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीएलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल (f/2.45, 0.8-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.45)8-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)7-मेगापिक्सल (f/2.2)
पॉप-अप कैमरानहींनहींनहीं
फ्रंट ऑटोफोकसनहीं--
फ्रंट फ्लैशनहीं--
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडआईओएस
स्किनOxygenOS 10.5--
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीहां-हां
यूएसबी टाइप सीहांहांनहीं
सिम की संख्या2-2
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-हां
इंफ्रारेड डायरेक्ट--नहीं
यूएसबी ओटीजी--नहीं
माइक्रो यूएसबी--नहीं
लाइटनिंग--हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिम-नैनो सिम
4जी/ एलटीईहां-हां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिम-ईसिम
4जी/ एलटीईहां-हां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांनहीं
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरहां-नहीं
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
बैरोमीटर-हांहां
टेंप्रेचर सेंसर--नहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  2. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
  3. Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Ring हो सकते हैं लॉन्च
  4. Realme C65 5G हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. गजब! ये कंपनी दे रही Free में इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करने की सुविधा, जानें पूरा मामला
  6. Lava ने गोल्ड कलर में पेश किया O2, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Nothing का सबब्रैंड CMF लॉन्‍च करेगा पहला स्‍मार्टफोन! BIS पर हुआ लिस्‍ट
  8. Ferrato Disruptor इलेक्‍ट्र‍िक बाइक की भारत में बुकिंग शुरू, सिर्फ Rs 500 देने होंगे, लॉन्चिंग 2 मई को
  9. OnePlus ने नए नॉर्डिक ब्लू कलर में पेश की Watch 2
  10. New OTT Release : लापता लेडीज.. क्रैक.. रणनीति… किस ओटीटी पर क्‍या नया? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »