Google ने अपने Gemini 2.5 Flash Image अपडेट के साथ Nano Banana AI टूल पेश किया है। सुंदर पिचाई के 3 केले वाले पोस्ट से टीज हुआ यह टूल फोटो एडिटिंग में कंसिस्टेंसी और स्मूद रिज़ल्ट्स का वादा करता है।
Google का Nano Banana सीधे तौर पर Adobe Photoshop के AI टूल को टक्कर देगा!
Google के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में X (पहले Twitter) पर तीन केले वाली फोटो डालकर सबको कंफ्यूज कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग अंदाजे लगाते रहे कि ये हेल्दी डाइट का मैसेज है या फिर कोई नया जोक। लेकिन असली सस्पेंस अब खुला है, दरअसल ये पोस्ट था Google के नए AI टूल “Nano Banana” का टीजर। यह टूल खासतौर पर फोटो एडिटिंग को स्मार्ट, फास्ट और ज्यादा कंसिस्टेंट बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
Google का दावा है कि Nano Banana चेहरों या ऑब्जेक्ट्स को बार-बार एडिट करने पर भी उनकी पहचान बिगाड़े बिना रियलिस्टिक रिजल्ट देगा। इसे Gemini 2.5 Flash Image अपडेट के साथ रोलआउट किया गया है और आने वाले वक्त में यह यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है। चलिए इसके बारे में अधिक जानते हैं
Nano Banana को Google ने खासतौर पर AI इमेज जनरेशन और एडिटिंग की “खामियों” को ठीक करने के लिए बनाया है। अभी तक ज्यादातर AI टूल्स में एक दिक्कत ये रहती है कि बार-बार एडिट करने पर चेहरा या ऑब्जेक्ट पूरी तरह बदल जाते हैं। Nano Banana इस समस्या को हैंडल करके हर एडिट में ऑब्जेक्ट की पहचान और डिटेल्स को बरकरार रखता है।
🍌🍌🍌
— Sundar Pichai (@sundarpichai) August 26, 2025
Image generation with Gemini just got a bananas upgrade and is the new state-of-the-art image generation and editing model. 🤯
— Google DeepMind (@GoogleDeepMind) August 26, 2025
From photorealistic masterpieces to mind-bending fantasy worlds, you can now natively produce, edit and refine visuals with new levels of reasoning,… pic.twitter.com/hYwA6l4QyY
Google इसे “banana-level smooth” एडिटिंग कह रहा है। मतलब, नतीजे इतने नैचुरल होंगे कि पहचानना मुश्किल होगा कि फोटो AI से बनी है या कैमरे से। यह यूजर्स के लिए तब गेम-चेंजर साबित हो सकता है जब उन्हें बार-बार विजुअल्स एडिट करने पड़ते हैं, जैसे डिजाइनर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया प्रोफेशनल्स।
Nano Banana सीधे तौर पर Adobe Photoshop के AI टूल्स, Canva और अन्य जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म्स को चुनौती देता है। Google की स्ट्रेंथ Gemini का डीप इंटीग्रेशन और मोबाइल-फ्रेंडली अप्रोच है। साथ ही, इसे फ्री और प्रीमियम दोनों तरह के यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे इसका अपनापन और भी आसान हो जाएगा।
सुंदर पिचाई का तीन केले वाला पोस्ट अब एकदम क्लियर हो चुका है। यूजर्स मजाक में कह रहे हैं - “Apple iPhone तो है, अब Google Banana भी आ गया।” लेकिन नाम से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या Google का Nano Banana वाकई में इमेज एडिटिंग की दुनिया में “नेक्स्ट बिग थिंग” बनेगा।
Nano Banana Google का नया AI एडिटिंग टूल है, जो Gemini 2.5 Flash Image अपडेट के साथ आया है। ये फोटो एडिटिंग और इमेज जनरेशन में कंसिस्टेंसी लाता है।
बार-बार एडिट करने पर भी चेहरों और ऑब्जेक्ट्स की डिटेल्स खराब नहीं होतीं। यानी हर बार स्मूद और रियलिस्टिक रिजल्ट मिलेगा।
Nano Banana को Google Gemini ऐप और वेब दोनों पर उपलब्ध कराया जाएगा। आने वाले अपडेट्स में इसे अन्य Google प्रोडक्ट्स (जैसे Google Photos) में भी इंटीग्रेट किया जा सकता है।
इसका सीधा कॉम्पिटिशन Photoshop, Canva और MidJourney जैसे AI इमेज टूल्स से होगा। Google इसे गेम-चेंजर मान रहा है।
फिलहाल Google ने प्राइसिंग डिटेल्स क्लियर नहीं की हैं। संभावना है कि बेसिक फीचर्स फ्री होंगे और एडवांस फीचर्स Gemini Advanced सब्सक्रिप्शन में मिलेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
IIT फेस्ट में Dhurandhar फिल्म के पॉपुलर गाने पर नाचा रोबोट, वीडियो हुआ वायरल
New Year के जश्न के लिए Zomato-Swiggy के भरोसे न रहें! होना पड़ सकता है निराश
साल 2025 की यादों को Google Photos की मदद से करें तैयार, ये है आसान तरीका
Realme Narzo 90x 5G vs Oppo K13x 5G vs Samsung Galaxy F16 5G: खरीदने से पहले जानें कौन सा है बैस्ट