OnePlus Nord आज भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च को ऑनलाइन लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए वनप्लस ने एक अनोखा तरीका भी अपनाया है। वनप्लस अपने फैन्स को कुछ अलग अनुभव देने के लिए एक ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के जरिए इवेंट देखने का मौका भी दे रही है। वनप्लस नॉर्ड 2020 के सबसे प्रतीक्षित स्मार्टफोनों में से एक है। कंपनी इसके जरिए मिड-रेंज मार्केट पर अपना वर्चस्व बनाने के तैयारी में। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि कुछ प्रीमियम फीचर्स होने के बावजूद OnePlus Nord की कीमत 500 डॉलर से कम होगी। वनप्लस नॉर्ड के अलावा, आज की इवेंट में कंपनी अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (TWS), OnePlus Buds भी लॉन्च करेगी।
OnePlus Nord live event details
वनप्लस नॉर्ड का लॉन्च इवेंट आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इवेंट को OnePlus वेबसाइट पर एक
समर्पित माइक्रोसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा, एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसों के लिए एक समर्पित वनप्लस नॉर्ड एआर ऐप बनाया गया है, जो इस इवेंट को ऑगमेंटेड रियलिटी में दिखाएगा। वनप्लस ने फैन्स को लॉन्च के बाद वनप्लस डिवाइस को एआर के जरिए अनुभव करने के लिए स्पेशल इनवाइट भी लॉन्च किए थे, जिसकी बिक्री अमेजन में की गई थी।
जैसा कि हमने बताया कि OnePlus Nord एकमात्र डिवाइस नहीं होगा, जो इस इवेंट में लॉन्च हो रहा है। कंपनी इस इवेंट में अपना पहला टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स OnePlus Buds भी पेश करने वाली है।
OnePlus Nord, OnePlus Buds price in India (expected)
भारत में वनप्लस नॉर्ड की कीमत की घोषणा आज लॉन्च के समय की जाएगी। हालांकि, फोन कंपनी पुष्टि कर चुकी है कि स्मार्टफोन की कीमत 500 डॉलर (लगभग 37,400 रुपये) से कम होगी। OnePlus Nord के कई वेरिएंट्स में उपलब्ध होने की संभावना है, और इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प को हाल ही में RON 2,299.99 (39,400 रुपये) में एक रिटेलर साइट पर देखा गया था। दूसरी ओर, वनप्लस बड्स की कीमत 100 डॉलर (लगभग 7,500 रुपये) से कम होगी।
OnePlus Nord specifications (expected)
वनप्लस नॉर्ड के Android 10 पर आधारित OxygenOS पर काम करने की काफी संभावना है और इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा। पहले से ही पुष्टि की जा चुकी है कि फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट और 12 जीबी तक रैम से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 4,115 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 30W वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। OnePlus Nord कम से कम दो अलग-अलग रंग विकल्पों में आएगा।
सामने आ चुकी कुछ तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा और यह पुष्टि हो चुकी है कि इसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.75 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर होगा। इसके अलावा इस सेटअप में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर और एक मैक्रो लेंस भी शामिल होगा। OnePlus Nord में 32-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा।