OnePlus Nord N30 5G के पिछले साल के
OnePlus Nord N20 5G के अपग्रेड के रूप में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। अब, एक नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। कथित OnePlus Nord N30 5G को ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 SoC और 8GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से मॉडल नंबर CPH2513 और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का पता चलता है। वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी को अमेरिकी मार्केट में
OnePlus Nord CE 3 Lite के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
गीकबेंच
लिस्टिंग में OnePlus स्मार्टफोन को मॉडल नंबर CPH2513 के साथ लिस्ट किया गया है। यही मॉडल नंबर हाल ही में Google Play Console साइट पर दिखाई दिया था और तब इसे OnePlus Nord N30 5G से जुड़ा माना जा रहा था। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन को ऑक्टा-कोर चिपसेट पावर देगा। यह 2.21GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ दो CPU कोर और 1.80GHz पर कैप्ड छह कोर से लैस होगा। CPU स्पीड Snapdragon 695 SoC से जुड़ी हैं। साइट यह भी दिखाती है कि फोन में 7.23GB मेमोरी होगी। यह कागज पर 8GB रैम के बराबर होता है।
बेंचमार्क लिस्टिंग OnePlus Nord N30 5G पर Android 13 होने का इशारा करती है। इसे 888 अंकों का सिंगल-कोर स्कोर और 2076 अंकों का मल्टी-कोर स्कोर मिला है। गीकबेंच पर दिखाई देने वाला हैंडसेट सिर्फ एक प्रोटोटाइप हो सकता है और अंतिम रिलीज से पहले इसमें बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में अंतिम स्कोर कुछ और निकल सकते हैं।
OnePlus Nord N30 5G के अमेरिका में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसे भारत में अप्रैल में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72 इंच का फुल-एचडी (1,080x2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका डायनामिक रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्नैपड्रैगन 695 SoC पर चलता है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।