OnePlus Nord CE 5G फोन Summer Launch इवेंट के दौरान होगा लॉन्च, जून में हो सकता है आयोजित

OnePlus Nord CE 5G को लेकर माना जा रहा है कि यह OnePlus Nord N10 5G का सक्सेसर होगा, जिसे यूरोपियन मार्केट में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह भारत में पेश नहीं किया गया है।

OnePlus Nord CE 5G फोन Summer Launch इवेंट के दौरान होगा लॉन्च, जून में हो सकता है आयोजित

Summer Launch इवेंट तारीख का खुलासा नहीं किया गया है

ख़ास बातें
  • OnePlus Nord CE 5G बजट-फ्रेंडली फोन हो सकता है
  • TV U1S LED सीरीज़ के साथ पेश हो सकते हैं फोन
  • OnePlus Nord 2 जून में हो सकता है लॉन्च
विज्ञापन
OnePlus Nord CE 5G की भारत लॉन्चिंग कंफर्म कर दी गई है, यह लॉन्चिंग कंपनी के Summer Launch इवेंट के दौरान आयोजित की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की है। संभवाना है कि यह अगले महीने की शुरुआत में ही आयोजित हो सकता है, जिसके साथ कंपनी OnePlus TV U1S एलईडी टीवी सीरीज़ मॉडल्स भी पेश कर सकती है। वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह OnePlus Nord N10 5G का सक्सेसर होगा, जिसे यूरोपियन मार्केट में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह भारत में पेश नहीं किया गया है।

OnePlus India ने ट्विटर पर साझा किया है कि जल्द ही Summer Launch इवेंट आयोजित किया जाएगा, जिसके साथ कंपनी ने इवेंट के लिए Amazon पेज का एक लिंक भी पोस्ट किया है। इस पेज पर आपको Notify Me का बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके इस इवेंट को आपके मार्केटिंग सब्सक्रिप्शन में एड कर दिया जाएगा। जब आप अपने अमेज़न अकाउंट के सब्सक्रिप्शन सेक्शन में जाएंगे, तो आपको ‘OnePlus Nord CE 5G' नज़र आएगा। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्हें नोटिफाई मी बटन पर क्लिक करके मेल प्राप्त हुआ है जिसमें OnePlus Nord CE 5G का उल्लेख किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि हमें Gadgets 360 सब्सक्रिप्शन के लिए किसी प्रकार का मेल प्राप्त नहीं हुआ है।
 
OnePlus

OnePlus Nord CE 5G को OnePlus Nord N10 5G का सक्सेसर माना जा रहा है, जो कि यूरोपियन मार्केट और उत्तरी अमेरिका में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसे भारत में पेश नहीं किया गया। कहा जा रहा है कि इसमें सेल्फी कैमरा के लिए बिल्कुल वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी जैसा ही होल-पंच कटआउट डिज़ाइन दिया जाएगा, इसके अलावा इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, ट्रिपल रियर कैमरा, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी शामिल होगा।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज़ में दो नए फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनके नाम OnePlus Nord CE 5G और OnePlus Nord 2 हो सकते हैं। इनमें से एक फोन 10 जून को लॉन्च हो सकता है, तो दूसरा 25 जून को। उम्मीद की जा सकती है कि Summer Launch इवेंट 10 जून से शुरू हो सकता है, जिसमें वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन को 10 जून को पेश किया जा सकता है और वनप्लस नॉर्ड 2 को 25 जून को। यदि कंपनी दोनों ही फोन को एक ही इवेंट में लॉन्च करेगी, तो यह थोड़ा हैरान करने वाली बातत होगी। बता दें, कंपनी ने हाल ही में वनप्लस नॉर्ड 2 मोनिकर को गलती से आधिकारिक कर दिया था।

इस इवेंट में OnePlus TV U1S LED TV सीरीज़ भी लॉन्च की जा सकती है। एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी जल्द ही भारत में इस सीरीज़ को तीन स्क्रीन साइज़ के साथ लॉन्च हो सकती है, यह साइज़ 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच होंगे। स्मार्ट टीवी सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+, HLG और MEMC सपोर्ट से लैस होगी। इसके अलावा, इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट स्पीकर, Dynaudio के साथ को-ट्यून देगी। इसके साथ इसमें बाहरी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए HDMI 2.0 पोर्ट भी दिया जा सकता है।

जैसे कि हमने बताया वनप्लस ने फिलहाल Summer Lauch इवेंट का की तारीख का खुलासा नहीं किया है।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Whatsapp ने दिल्‍ली हाई कोर्ट में कहा, एन्क्रिप्शन हटाने पर मजबूर किया, तो छोड़ देंगे भारत
  2. Samsung लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल अल्ट्रा स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 Ultra!, जानें सबकुछ
  3. IIT Delhi Placement : 5 साल में IIT दिल्‍ली के 22% स्‍टूडेंट्स का नहीं हुआ प्‍लेसमेंट, क्‍या रहा पैकेज? जानें
  4. Oppo A60 फोन लॉन्च हुआ 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  5. Philips ने लॉन्च किया 2K रिकॉर्डिंग वाला सिक्योरिटी कैमरा Philips 5000 Series Indoor 360 Degree, जानें कीमत
  6. Xiaomi Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen) लॉन्च हुआ 9600mAh बैटरी, 25Km रेंज के साथ, जानें कीमत
  7. Honor 200 Lite 5G फोन 108MP कैमरा, 4500mAh बैटरी, 35W चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  8. 1,000 से ज्यादा क्रिप्टो ATM के साथ ऑस्ट्रेलिया बना तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क, जानें पहले दो कौन?
  9. Mahindra XUV 3XO: एक लीटर में इतने किलोमीटर चलेगी महिंद्रा की अपकमिंग SUV, परफॉर्मेंस भी की गई टीज
  10. Poco जल्द लॉन्च कर सकती है M6 4G, सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुई लिस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »