OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन
OnePlus Nord 3 और OnePlus Nord CE3 5G का लॉन्च कंफर्म हो चुका है। लॉन्च से पहले इसके अनबॉक्सिंग वीडियो तक लीक हो चुके हैं। लीक्स का सिलसिला अब और तेज हो गया है, क्योंकि स्मार्टफोन की रिलीज डेट काफी नजदीक आ चुकी है। OnePlus Nord 3 लॉन्च से पहले एक और बड़ा लीक सामने आया है। जिसमें फोन के मेन स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा किया गया है। इसके अलावा OnePlus की ओर फोन के डिस्प्ले को लेकर भी नया खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
OnePlus Nord 3 भारत में लॉन्च (OnePlus Nord 3 Launch in India) 5 जुलाई के लिए कहा गया है। हाल ही में
वनप्लस नॉर्ड 3 अनबॉक्सिंग वीडियो (OnePlus Nord 3 Unboxing Video) लीक हुआ था जिसमें इसके कलर, डिजाइन, डिस्प्ले का पता चला था। OnePlus की ओर से OnePlus Nord 3 के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन भी आज रिवील कर दिए गए हैं।
OnePlus India वेबसाइट पर कंपनी ने बताया है कि Nord 3 में 17.12cm का Super Fluid Display होगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। यानि कि बेहतरीन कलर्स और स्मूद स्क्रॉलिंग का अच्छा एक्सपीरियंस फोन देगा, जैसा कि कंपनी ने दावा किया है।
OnePlus India ने फोन के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।
Photo Credit: OnePlus India
इसके इतर, OnePlus Nord 3 लॉन्च से पहले एक अन्य लीक में टिप्स्टर इवान ब्लास ने
खुलासा किया है कि फोन में MediaTek Dimensity 9000 SoC पैक होकर आ रहा है। इसके साथ में 16GB तक रैम पेअर की गई है। फोन को हीट होने से बचाने के लिए वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी होगा। रेंडर्स का हवाला देते हुए टिप्स्टर ने कहा है कि डिस्प्ले में सेंटर पंचहोल कटआउट मिलने वाला है। यह खुलासा आज कंपनी की ओर से भी हो गया है, जिसमें डिस्प्ले डिजाइन दिखाया गया है।
फोन 6.74 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा, ऐसा कहा गया है। कैमरा की जहां तक बात है, इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल लेंस कैरी कर सकता है। बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की बताई गई है, जिसकी पुष्टि अभी कंपनी की ओर से होना बाकी है। फोन में 80W SuperVOOC चार्जिंग जैसे दमदार फीचर के साथ आ सकता है।
OnePlus Nord 3 का प्राइस भी इससे पहले लीक हो चुका है। एक हालिया
रिपोर्ट में हमने आपको भारत में वनप्लस नॉर्ड 3 की कीमत (OnePlus Nord 3 Price in India) के बारे में बताया था। जिसके मुताबिक, डिवाइस 32,000 से 37,000 रुपये के बीच में लॉन्च हो सकता है। OnePlus Nord 3 लेटेस्ट अपडेट के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।