OnePlus Nord 3 के लॉन्च में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। स्मार्टफोन बुधवार, 5 जुलाई को कंपनी के समर लॉन्च इवेंट में पेश होना है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक की जानकारी देने वाले कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जबकि कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को OnePlus ने खुद सभी के सामने रख दिया है। चलिए आपको इस स्मार्टफोन के बारे में अभी तक सामने आई सभी जानकारियां देते हैं।
OnePlus Nord 3 कब होगा लॉन्च,
OnePlus Nord CE 3 भारत में 5 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। कंपनी के अनुसार, लॉन्च इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा, जिसे लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। आप इवेंट को घर बैठे या कहीं से भी OnePlus India के YouTube चैनल, Amazon India और OnePlus India वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं।
OnePlus Nord 3 की सेल डेट और ऑफर्स
OnePlus Nord 3 को Amazon पर बेचा जाएगा और फोन की सेल Prime Day सेल के साथ शुरू होगी, जिसका मतलब है कि स्मार्टफोन 15 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा। अमेजन प्राइम डे सेल 15 जुलाई और 16 जुलाई के लिए निर्धारित है।
OnePlus Nord 3 की भारत में कीमत
फिलहाल कंपनी ने OnePlus Nord 3 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कीमत की आधिकारिक जानकारी लॉन्च इवेंट में सामने आने की उम्मीद है, लेकिन हालिया लीक को सच माना जाए, तो OnePlus Nord 3 की भारत में कीमत 32,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जिसमें 8GB रैम और128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट आएगा। वहीं, दावा किया जा चुका है कि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 36,999 रुपये में लॉन्च होगा।
OnePlus Nord 3 के कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का Fluid AMOLED पैनल दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K होगा। कुछ अन्य डिटेल्स जैसे कि अलर्ट स्लाइडर, 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज, 2 LED फ्लैश मॉड्यूल की भी पुष्टि हो चुकी है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वनप्लस नॉर्ड 3 5G में शामिल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। फोन को Tempest Gray और Misty Green कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फोन में
80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा, 16GB तक रैम होने की पुष्टि भी की जा चुकी है।
OnePlus Nord 3 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord 3 भारत में OnePlus Ace 2V के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च सकता है, जिसे चीन में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। यदि यह सच होता है, तो OnePlus Nord 3 के MediaTek Dimensity 9000 SoC और 5,000mAh बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। इसके Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 के साथ आने की भी उम्मीद है। वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में
50MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8-मेगापिक्सल सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल होने की संभावना है, जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर हो सकता है। Ace 2V में NFC सपोर्ट, IR ब्लास्टर और Dolby Atmos सपोर्टेड डुअल स्पीकर्स भी मौजूद हैं।