OnePlus Nord 2 और OnePlus Buds Pro को आज 22 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्ट इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। पिछले कुछ दिनों से यह दोनों ही डिवाइस टीज़ किए जा रहे है, जिसके जरिए इनके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी है। वनप्लस नॉर्ड 2 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-एआई प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि स्टैंडर्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 का एन्हैंस्ड वर्ज़न है। इसके अलावा, हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन 4,500 एमएएच बैटरी से लैस होगा और इसमें Warp Charge 65 सपोर्ट मिलेगा। OnePlus Buds Pro को लेकर जानकारी दी गई है कि यह अडैप्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आएगा।
OnePlus Nord 2, OnePlus Buds Pro launch: How to watch live
OnePlus Nord 2 और OnePlus Buds Pro का लॉन्च इवेंट आज शाम 7.30 बजे शुरु किया जाएगा। यह इवेंट वर्चुअली आयोजित होगा, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी लॉन्च इवेंट देख सकते है।
OnePlus Nord 2, OnePlus Buds Pro price in India (expected)
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि OnePlus Nord 2 फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आएगा, इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी होगा। फोन के 8 जीबी रैम मॉडल की
कीमत 31,999 रुपये होगी, जबकि फोन का 12 जीबी रैम मॉडल 34,999 रुपये की कीमत में आ सकता है। वनप्लस नॉर्ड 2 फोन को चार
कलर्स में पेश किया जा सकता है, जो हो सकते हैं रेड, ब्लू हेज़, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड्स।
OnePlus Buds Pro मौजूदा OnePlus Buds का अपग्रेड होगा। अटकले लगाई जा रही हैं कि नया प्रो वेरिएंट वनीला Oneplus Buds से महंगा होगा, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। वनप्लस बड्स प्रो मैट ब्लैक कलर में आ सकता है।
OnePlus Nord 2 specifications
OnePlus Nord 2 को लेकर पुष्टि कर दी गई है कि इसमें दो प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट्स प्राप्त होंगे। जबकि इस फोन को सिक्योरिटी अपडेट्स तीन साल तक प्राप्त होंगे। डुअल-सिम फोन OxygenOS 11.3 पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूईड एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 410ppi पिक्सल डेंसिटी शामिल होगी। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-एआई प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 8 जीबी रैम + 128 जीबी व 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा।
HDR10+ सर्टिफिकेशन प्राप्त होगा। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि OnePlus Nord 2 फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आएगा, इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी होगा। फोन के 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 31,999 रुपये होगी, जबकि फोन का 12 जीबी रैम मॉडल 34,999 रुपये की कीमत में आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड 2 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल IMX766 को होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा बैक पर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें डुअल वीडियो, नाइटस्कैप अल्ट्रा, ग्रुप शॉट 2.0 जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी जिसके साथ वार्प चार्ज 65 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।
OnePlus Buds Pro specifications
आगामी OnePlus Buds Pro में इन-ईयर डिज़ाइन दिया जाएगा, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Buds के रूप में एक अपग्रेड है। OnePlus के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के हेड Kinder Liu ने
CNET को पुष्टि की है कि ईयरबड्स अडैप्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आएंगे। इस ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन होंगे, जो कि इसे "intelligently produce noise-cancelling counter frequencies" प्रदान करेंगे। इसे एडजस्ट किया जा सकता है।
Liu ने आगे कहा कि वनप्लस बड्स प्रो में चार्जिंग केस व अडैप्टिव नॉइस कैंसिलेशन ऑन होने पर 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ मौजूद होगी। वहीं फीचर ऑफ होने पर यह बड्स 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेंगे। यूज़र्स ईयरबड्स पर टच कंट्रोल के जरिए या HeyMelody app के जरिए नॉइस कैंसिलेशन को टॉगल कर सकते हैं। चार्जिंग केस एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा, जो कि केवल 10 मिनट की वायर्ड चार्जिंग के साथ 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। यह 1W स्पीड पर Qi-wireless चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं, इसकी वायर्ड चार्जिंग स्पीड 10W होगी।