OnePlus Nord 2 मोनिकर की पुष्टि खुद कंपनी द्वारा गलती से कर दी गई है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। OnePlus एक Stadia Premiere Edition प्रोमो चला रही है, जहां कंपनी वनप्लस फोन की खरीद पर Stadia Premiere Edition बिल्कुल फ्री ऑफर कर रही है। FAQ सेक्शन में कंपनी ने सपोर्टेड फोन्स की लिस्ट साझा की है, जिसमें कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 2 का भी उल्लेख किया है जिससे OnePlus Nord के सक्सेसर की मौजदूगी कंफर्म होती है। इसके अतिरिक्त वनप्लस जून में भी दो नए फोन लॉन्च करने वाली है इनमें से एक वनप्लस नॉर्ड 2 हो सकता है।
OnePlus ने
OnePlus Nord को भारत में पिछले साल जुलाई महीने में एक बज-फ्रेंडली विकल्प के तौर पर
लॉन्च किया था। वहीं, अब माना जा रहा है कि वनप्लस नॉर्ड का सक्सेसर भी जल्द लॉन्च हो सकता है, जिसका इशारा OnePlus UK वेबसाइट पर Stadia प्रोमो
पेज के माध्यम से मिला है जिसका नाम है वनप्लस नॉर्ड 2 फोन (वेबसाइट पर OnePlus Nord2 लिस्ट है)। कंपनी Stadia की साझेदारी में एक प्रोमोशनल ऑफर चला रही है, जहां वनप्लस फोन की खरीद पर ग्राहकों को Stadia Premiere Edition बिल्कुल फ्री ऑफर किया जाएगा। Stadia Premiere Edition में क्रोमकास्ट अल्ट्रा और Stadia controller शामिल है।
FAQ सेक्शन में वनप्लस ने इस ऑफर के योग्य स्मार्टपोन की लिस्ट साझा की है, जिसमें
OnePlus 9,
OnePlus 9 Pro,
OnePlus 8T,
OnePlus 8 Pro, OnePlus Nord और OnePlus Nord 2 का नाम शामिल है। हालांकि, जैसे ही कंपनी को अपनी गलती का अहसास हुआ, वैसे ही कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 2 मोनिकर को वेबसाइट से डिलीट कर दिया। हालांकि, नाम डिलीट करने से पहले Android Police द्वारा इसको
स्पॉट कर लिया गया था।
Stadia Premiere Edition ऑफर फ्रांस, जर्मनी और यूके के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट में यह भी अटकले लगाई गई हैं कि यह ऑफर 30 सितंबर तक उपलब्ध है, तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि वनप्लस नॉर्ड 2 इससे पहले लॉन्च कर दिया जाए।