OnePlus Nord 2 में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आई है। एक ट्विटर यूज़र ने वनप्लस नॉर्ड 2 में ब्लास्ट होने और यूज़र को गंभीर चोट आने की जानकारी दी है। बता दें, पिछले कुछ महीनों में यह तीसरी खबर है, जहां यूज़र ने Nord 2 स्मार्टफोन में अचानक आग लगने की शिकायत की है। इस घटना में फोन यूज़र के पैर पर गंभीर चाट भी आई है। शेयर की गई तस्वीरें आपको भी विचलित कर सकती हैं। हालांकि, OnePlus की ओर से बयान आया है कि कंपनी इस घटना को गंभीरता से लेती है और इसे लेकर पीड़ित से संपर्क किया जा चुका है।
OnePlus Nord 2 में आग लगने की यह घटना महाराष्ट्र के धुले की है। ट्विटर यूज़र सुहित शर्मा (@suhitrulz) ने आग लगने की इस घटना की जानकारी 3 नवंबर को पोस्ट के जरिए दी, जहां उन्होंने घटना के बाद की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। तस्वीरों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नॉर्ड 2 के बाईं ओर में खराबी आई थी, जिसके कारण फोन में अचानक आग लगी।
फोन की हालत को देख कर साफ पता चलता है कि यह मामुली आग नहीं थी। स्मार्टफोन यूज़र की दायीं जांघ पर गंभीर चोट आई है, जिससे यह भी साफ हो जाता है कि आग लगने के समय OnePlus Nord 2 यूज़र की जींस की जेब में था।
ब्लास्ट को लेकर कंपनी द्वारा आधिकारिक बयान जारी किया गया है। OnePlus ने कहा (अनुवादित) 'हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। हमारी टीम यूज़र के संपर्क में है और मामले की जांच के लिए हम जरूरी जानकारियां जुटा रहे हैं।' फोन में ब्लास्ट होने की वजह क्या थी, इसे लेकर फिलहाल कंपनी ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
बताते चलें कि यह OnePlus Nord 2 में आग लगने की पहली घटना नही है। इससे पहले भी कई यूज़र्स इस मॉडल में आग लगने की शिकायत कर चुके हैं।