OnePlus Ace 5 सीरीज 16GB तक रैम, धांसू गेमिंग फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Ace 5 के बेस 12GB + 256GB की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,800 रुपये) है। वहीं, OnePlus Ace 5 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,700 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 26 दिसंबर 2024 15:56 IST
ख़ास बातें
  • Ace 5 के बेस 12GB + 256GB की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,800 रुपये) है
  • 5 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,700 रुपये) है
  • Ace 5 के भारत और अन्य मार्केट में OnePlus 13R के रूप में आने की उम्मीद है

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Ace 5 सीरीज को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। सीरीज में Ace 5 और Ace 5 Pro मॉडल्स शामिल हैं। दोनों मॉडल्स 1.5K रिजॉल्यूशन वाले BOE X2 फ्लैट डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनकी पीक ब्राइटनेस 4500 nits बताई गई है। वेनिला मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और Ace 5 Pro Snapdragon 8 Elte SoC से लैस आता है। बेहतर गेमिंग के लिए इनमें Wi-Fi Chip G1 शामिल है, जो गेमिंग लैग को 60 प्रतिशत तक कम करने का दावा करती है। इनमें डबल आइस कोर वेपर कूलिंग सिस्टम शामिल है। Pro मॉडल में 6100mAh बैटरी मिलती, जो 100W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है, जबकि वेनिला मॉडल ज्यादा बैटरी क्षमता, लेकिन कम चार्जिंग आउटपुट के साथ आता है। 
 

OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro price, availability

OnePlus Ace 5 के बेस 12GB + 256GB की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,800 रुपये) है। इसके 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,100 रुपये), 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,700 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) और टॉप-ऑप-द-लाइन 16GB + 1TB (केवल सिरामिक) की कीमत 3,499 (करीब 40,800 रुपये) है।

वहीं, OnePlus Ace 5 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,700 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 43,200 रुपये), 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 46,670 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन (करीब 49,000 रुपये), 16GB + 512GB (सिरामिक) की कीमत 4,299 युआन (करीब 50,200 रुपये) और टॉप-एंड वेरिएंट 16GB + 1TB (सिरामिक) की कीमत 4,699 युआन (करीब 54,900 रुपये) है।

OnePlus Ace 5 सीरीज अब चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 31 दिसंबर से शुरू होगी। OnePlus Ace 5 के भारत और अन्य मार्केट में OnePlus 13R के रूप में आने की उम्मीद है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि भारतीय वेरिएंट में Ace 5 की तुलना में थोड़े अलग स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएं।
 

OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro specifications, features

OnePlus Ace 5 सीरीज के दोनों मॉडल Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं। इनमें 1.5K (2780×1264 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 1Hz से 120Hz के बीच बदलने वाले रिफ्रेश रेट से लैस 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। दोनों मॉडल्स में 2160Hz PWM डिमिंग और 4500 nits तक का प्रभावशाली पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करते हैं। डिस्प्ले वनप्लस क्रिस्टल शील्ड ग्लास द्वारा प्रोटेक्टिड है। Ace 5 Adreno 750 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है, जबकि Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो Adreno 830 GPU के साथ जुड़ा है। ये फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।

दोनों Ace 5 मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50MP मेन सेंसर (Sony IMX906), 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Sony IMX355) और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP मैक्रो कैमरा (OmniVision OV02B) शामिल है। सेटअप 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, डिवाइस f/2.4 अपर्चर के साथ 16MP फ्रंट कैमरा (Sony IMX480) से लैस है, जो 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
Advertisement

Ace 5 में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6415mAh की बैटरी है, जबकि Ace 5 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 6100mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VOLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और USB Type-C शामिल हैं। दोनों डिवाइस सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए Beidou, Galileo, GLONASS और QZSS सिस्टम से लैस आते हैं।

इनमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर और IP65 वाटर और स्प्लैश रजिस्टेंस शामिल हैं। Ace 5 के आयाम 161.72 x 75.77 x 8.02 mm और वजन 206 ग्राम (ग्लास) व 223 ग्राम (सिरामिक) है। वहीं, Ace 5 Pro के आयाम 161.72 x 75.77 x 8.14 mm और वजन 203 ग्राम (ग्लास और सिरामिक दोनों के लिए) है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo T4 Pro vs Realme P4 Pro 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. फ्रॉड के लिए eSIM का इस्तेमाल कर रहे स्कैमर्स, I4C ने दी चेतावनी
  2. BSNL ने गंवाए 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स, Reliance Jio को मिले सबसे अधिक वायरलेस कस्टमर्स
  3. NASA ने बना लिया मंगल पर घर! देखें अंदर से कैसा है ये 3D प्रिंटेड हैबिटेट
  4. Vivo T4 Pro vs Realme P4 Pro 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा है बेस्ट
  5. क्या आपका फोन हो गया है हैक? इन बातों पर दें ध्यान, ऐसे करें बचाव
  6. ट्रेन कहां पहुंची और कितनी देरी से चल रही है, लाइव स्टेटस ऐसे करें चेक
  7. दिल्ली मेट्रो का सफर होगा बिलकुल फ्री, यहां से करनी होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
  8. Apple ने iPhone 16 Pro Max का 'मजाक' उड़ाने वाले विज्ञापन पर Xiaomi को भेजा कानूनी नोटिस
  9. Tecno Pova Slim 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, बिना सिग्नल वाले एरिया में भी मिलेगी कनेक्टिविटी
  10. Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.