OnePlus कथित तौर पर OnePlus Ace 2 Pro पर काम कर रही है। हाल ही में एक नई लीक ने OnePlus Ace 2 Pro से संबंधित जरूरी जानकारी का खुलासा किया है। इसमें फोन की लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला है। आइए वनप्लस ऐस 2 प्रो के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Ace 2 Pro में होगी ऐसी डिस्प्ले
जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के हवाले से लेटेस्ट
लीक आई है, जिसमें एक चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर जानकारी शेयर की गई है। टिपस्टर ने वनप्लस स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है, जो कि इस साल जुलाई या अगस्त के बीच पेश किया जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि ब्रांड के इस कदम से फोन का मुकाबला Xiaomi Redmi K60 Ultra मॉडल से भी होगा।
कंपनी ने इस साल फरवरी में
OnePlus Ace 2 पेश किया था और अब कंपनी
OnePlus Ace 2 Pro लेकर आ रही है। इसके अलावा डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया कि Ace 2 Pro में 6.74 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इस डिस्प्ले में कर्व्ड ऐजेस और स्लिम बेजेल्स होंगे। इस स्क्रीन की सप्लाई BOE द्वारा की जाएगी। आपको बता दें कि यह डिस्प्ले
Oppo Reno 10 Pro+ मॉडल में पेश की गई डिस्प्ले जैसी होगी। इसके अलावा इसमें 1440Hz PWM डिमिंग भी होगी।
पिछली रिपोर्टेस के अनुसार, यह फोन Qualcomm
Snapdragon 8 Gen 2 SoC के ओवरक्लॉक्ड वर्जन से लैस होगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन के साथ में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। बैटरी बैकअप के मामले में इस फोन में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।