OnePlus ने आज चीनी बाजार में OnePlus Ace 2 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट हाई एंड स्मार्टफोन है। OnePlus के इस फोन में 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है है। Ace 2 में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको वनप्लस के इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Ace 2 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
OnePlus Ace 2 के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 Yuan है। वहीं 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,099 Yuan है। उपलब्धता की बात करें तो यह फोन आज यानी कि 7 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। वहीं 13 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू होगी। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन Vast Black और Glacier Blue में मिलेगा।
OnePlus Ace 2 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus Ace 2 में 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2772×1240 पिक्सल, 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गेमुट, 1440Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और
120Hz तक एडेप्टिवट रिफ्रेश रेट मिलती है। डाइमेंशन के लिए इस फोन की मोटाई 8.7 मिमी और वनज 204 ग्राम है। प्रोसेसर के लिए यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इस फोन में
16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में
5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स के लिए इस फोन में स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटम्स सपोर्ट मिलता है। इस फोन में सेफ्टी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। OnePlus Ace 2 में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैरमा मिलता है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।