OnePlus Ace 3 की लॉन्च डेट चीन में 4 जनवरी के लिए निर्धारित है। कंपनी लॉन्च से पहले एक के बाद एक फोन के फीचर्स रिवील कर रही है। इन दिनों फोन काफी चर्चा में है। यह ग्लोबल लेवल पर भी OnePlus 12R के नाम से लॉन्च होने वाला है। लेटेस्ट अपडेट में कंपनी ने कुछ और फीचर्स का खुलासा किया है। यहां डिस्प्ले और फोन के ऑडियो फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। OnePlus Ace 3 में 50MP ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है, कंपनी कैमरा सैम्पल भी रिलीज कर चुकी है। आइए जानते हैं ताजा अपडेट क्या कहता है।
OnePlus Ace 3 लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में छाया हुआ है। वनप्लस फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। अब ब्रांड ने फोन के कुछ और फीचर्स से पर्दा उठाया है। डिस्प्ले के बारे में कहा गया है कि इसमें अल्ट्रा थिन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। साथ में स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 (Corning Gorilla Glass Victus 2) प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह ColorOS पर ऑपरेट करने वाला है। कंपनी ने बताया है कि वह फोन के लिए 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट देती रहेगी। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल पर अधिकारिक पोस्टर शेयर किया है।
OnePlus फोन के साउंड को लेकर खुलासा करते हुए यहां बताया गया है कि इसमें सुपर लीनियर डुअल स्पीकर होंगे जिसमें Dolby Atmos ऑडियो टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी होगा। Dolby Atmos को रिच साउंड एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। GPS फीचर तगड़ा बताया गया है जिसमें L1 और L5 डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस होगा। इससे लोकेशन में एक्यूरेसी ज्यादा मिलेगी। साथ ही B1I + B1C + B2a के रूप में तीन बैंड वाला Beidou सिस्टम फोन में होगा।
इसके अलावा एक अन्य हालिया अपडेट में कंपनी ने बताया है कि फोन में कंपनी 360 डिग्री एंटेना देने जा रही है। इसकी मदद से फोन में सिग्नल क्वालिटी बेहतर देखने को मिलने वाली है। यह गेमर्स के लिए भी उपयोगी होगा। साथ ही कंपनी ने इसमें WiFi 7 का सपोर्ट दिया है। गेमर्स के लिए खासतौर पर फोन गेम क्लाउड कम्प्यूटिंग प्राइवेट नेटवर्क फीचर के साथ आएगा। यह 2 साल तक फ्री ट्रायल के साथ आने वाला है। फोन में मल्टीडिरेक्शनल NFC सपोर्ट होगा, यानी कि एक से ज्यादा दिशाओं में यह एनएफसी को कनेक्ट कर सकेगा। यूजर को कनेक्टिविटी के लिए फोन को किसी खास दिशा में घुमाने की जरूरत नहीं होगी। फोन में ProXDR पैनल होगा और फोटो मैट्रिक्स डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी मिलने वाली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।