OnePlus Ace 3 होगा 5500mAh बैटरी वाला पहला Snapdragon 8 Gen 2 स्मार्टफोन, जानें

OnePlus Ace 3 में BOE द्वारा सप्लाई की गई 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

OnePlus Ace 3 होगा 5500mAh बैटरी वाला पहला Snapdragon 8 Gen 2 स्मार्टफोन, जानें

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Ace 3 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है।

ख़ास बातें
  • OnePlus Ace 3 में 12GB+256GB, 16GB+256GB और 16GB+1TB स्टोरेज मिलेगी।
  • OnePlus Ace 3 दुनिया का पहला Snapdragon 8 Gen 2 फोन होगा।
  • OnePlus Ace 3 में 5,500mAh की बैटरी होगी।
विज्ञापन
OnePlus कल चीनी बाजार में Snapdragon 8 Gen 2 पर बेस्ड सब-फ्लैगशिप फोन OnePlus Ace 3 को पेश करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन जारी किए हैं। आज कंपनी ने अपनी बैटरी कैपेसिटी के कुछ पोस्टर जारी किए। यहां हम आपको OnePlus Ace 3 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


OnePlus Ace 3 की कीमत


इस फोन में 12GB+256GB, 16GB+256GB और 16GB+1TB स्टोरेज मिलेगी। OnePlus Ace 3 की शुरुआती कीमत 3,299 युआन (लगभग 38,722 रुपये) हो सकती है। यह स्मार्टफोन तीन कलर्स स्टार ब्लैक, मून सी और सैंड गोल्ड में आ सकता है। OnePlus Ace 3 भारत, यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे मार्केट्स में OnePlus 12R के तौर पर रीब्रांड किया जाएगा। 23 जनवरी को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट के जरिए OnePlus 12R को OnePlus 12 के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।


OnePlus Ace 3 बैटरी साइज


OnePlus Ace 3 दुनिया का पहला Snapdragon 8 Gen 2 फोन होगा जिसमें 5,500mAh की बैटरी होगी। 4 साल की लाइफ के साथ बैटरी को लॉन्ग टर्म इस्तेमाल के लिए कस्टमाइज किया गया है। SuperVOOC S पावर मैनेजमेंट चिप के साथ एनर्जी एफिशिएंसी में सपोर्ट करती है, जिससे 99.5 प्रतिशत की इंडस्ट्री-लीडिंग डिस्चार्ज एफिशिएंसी मिलती है।

Ace 3 की बैटरी केपरफॉर्मेंस मेट्रिक्स में 17.4 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 15.7 घंटे का डॉयिन शॉर्ट वीडियो और रिचार्ज से पहले "ऑनर ऑफ किंग्स" पर 8.7 घंटे का गेमप्ले शामिल है। ब्रांड ने यह भी कंफर्म किया है कि Ace 3 में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की कमी होगी।

अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Ace 3 में BOE द्वारा सप्लाई की गई 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 OIS कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो ट्रिपल कैमरा शामिल होगा। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
   
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »