OnePlus 9 सीरीज़ स्मार्टफोन को लेकर ऑनलाइन जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक कंपनी इन दिनों इस नए लाइनअप पर काम कर रही है। टिप्सटर ने ऑनलाइन एक तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में OnePlus स्मार्टफोन का साइड व्यू देखने को मिला है जिसके बैकग्राउंड में पीले रंग से ‘Lemonade' शब्द लिखा दिखा है। रिप्लाई में टिप्सटर ने कमेंट करते हुए पुष्टि की है कि Lemonade वनप्लस 9 सीरीज़ का कोडनेम है। हाल ही में एक रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसके तहत ऐसे ही कोडनेम का खुलासा हुआ था। उस वक्त कहा गया था कि यह वनप्लस स्मार्टफोन की आगामी सीरीज़ का कोडनेम होगा। हालांकि, इसके अलावा वनप्लस 9 को लेकर किसी प्रकार की अन्य जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आने वाले महीनों में इससे पर्दा उठाएगी।
कथित OnePlus 9 स्मार्टफोन की तस्वीर को टिप्सटर Max J द्वारा
ट्वीट किया गया है। माना जा रहा है कि ‘Lemonade' वनप्लस 9 सीरीज़ का कोडनेम है। हालांकि, ट्वीट में तो ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन टिप्सटर ने कमेंट में बताया कि Lemonade आगामी वनप्लस 9 सीरीज़ का ही कोडनेम है। आपको बता दें, पिछले महीने भी एक
रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें आगामी वनप्लस स्मार्टफोन के कोडनेम का जिक्र किया गया था, यह कोडनेम कुछ इस प्रकार थे- lemonade, lemonadep, lemonadept और lemonadev। इन कोडनेम से संकेत मिला था कि कंपनी के आगानी लाइनअप में चार स्मार्टफोन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। अटकले लगाई जा रही हैं कि वनप्लस 9 सीरीज़ अप्रैल 2021 में दस्तक दे सकती है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही
OnePlus 8T स्मार्टफोन को
लॉन्च किया गया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.55 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 4,500 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।
वनप्लस नॉर्ड को जुलाई महीने में
लॉन्च किया गया था, जो कि कंपनी का किफायती स्मार्टफोन था। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया था।