OnePlus 9 सीरीज़ का नया मॉडल कथित रूप से गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। यह लिस्टिंग मॉडल नंबर LuBan LE2117 के साथ आती है और यह मॉडल नंबर वनप्लस 9 सीरीज़ से जुड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि यह OnePlus 9 या फिर OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन हो सकता है, लेकिन फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। वनप्लस 9 सीरीज़ अगले साल लॉन्च की जा सकती है और यदि कंपनी अपने पारंपरिक लॉन्च के अनुसार फोन पेश करती है, तो यह लॉन्च इवेंट मई 2021 में आयोजित हो सकता है।
OnePlus 9 सीरीज़ का यह फोन
गीकबेंच पर मॉडल नंबर LuBan LE2117 के साथ लिस्ट हुआ है। पुरानी
लीक की मानें, तो वनप्लस 9 फोन मॉडल नंबर LE2110, LE2117 और LE2119 के साथ उपलब्ध होगा, जबकि OnePlus 9 Pro पर मॉडल नंबर LE2120 और LE2127 के साथ काम चल रहा है। हालांकि, इसी सोर्स ने पहले
जानकारी दी थी कि वनप्लस 9 मॉडल नंबर LE2110 के साथ उपलब्ध होगा और वनप्लस 9 प्रो मॉडल नंबर LE2117, LE2119 और LE2120 के साथ। तो ऐसे फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फोन कौन-से होंगे।
हालांकि, यह तो साफ है कि मॉडल नंबर LE2117 आगामी वनप्लस फ्लैगशिप सीरीज़ से संबंधित है, लेकिन यह वनप्लस 9 या फिर वनप्लस 9 प्रो से जुड़ा है या नहीं इस संबंध में फिलहाल साफ जानकारी सामने नहीं आई है। लिस्टिंग में यह भी जानकारी मिलती है कि वनप्लस 9 सीरीज़ एंड्रॉयड 11 के साथ काम करेगा।
गीकबेंच लिस्टिंग में यह भी संकेत मिलते हैं कि वनप्लस 9 सीरीज़ का फोन ‘lahaina' कोडनेम प्रोसेसर से लैस होगा। वीबो यूज़र ने इस बेंचमार्क लिस्टिंग को एनालिस करके यह
दावा किया है कि यह स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर है। यह चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसकी बेस फ्रीक्वैंसी 1.80GHz है। वनप्लस 9 सीरीज़ का यह फोन इसके अलावा 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट है। फोन का सिंगल-कोर स्कोर 1,122 है और मल्टी-कोर स्कोर 2,733 है।
पिछली रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि वनप्लस 9 सीरीज़ का फोन 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें बीचो-बीच होल-पंच कटआउट स्थित होगा। इसके अलावा यह फोन IP68 सर्टिफाइड बिल्ड के साथ आएगा, जिसमें NFC सपोर्ट व डुअल स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट मौजूद होगा। साथ ही इस फोन में 65 वॉट फास्ट वायर्ड और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।