OnePlus 8T स्मार्टफोन अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा से लैस हो सकता है, जिसका इशारा लेटेस्ट टीज़र वीडियो में मिला है। OnePlus ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक शॉर्ट वीडियो क्लिप साझा की है, जो कि अलल्ट्रा-वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा के संकेत दे रहा है, यह कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी बायीं ओर होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है। हालांकि, कंपनी ने कैमरा के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है, जिसके लिए आपको थोड़े दिन का और इंतज़ार करना होगा। वनप्लस 8टी स्मार्टफोन को 14 अक्टूबर को वर्चुअल लॉन्च इवेंट के दौरान पेश कर दिया जाएगा।
OnePlus ने अपने
ट्वीट में स्मार्टफोन की एक छोटी वीडियो साझा की है, जिसको कथित रूप से
OnePlus 8T माना जा रहा है। यह फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ स्थित है और वीडियो में लिखा नज़र आता है “Lights, Camera, Ultra”। यह अल्ट्रा वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा का इशारा हो सकता है। इसके अलावा वीडियो में लेंस के पास एक लाल रंग की रोशनी ब्लिंक करती दिखी है, माना जा रहा है कि यह कलर करेक्शन मैथड का रेफरेंस हो या फिर कोई नया वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर। कंपनी ने फिलहाल कैमरा के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, यहां तक की कैमरा मेगापिक्सल काउंट की जानकारी पर भी फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। आपको बता दें, हाल ही में लॉन्च हुए
OnePlus Nord में दो फ्रंट कैमरा दिए गए थे, जिसमें एक 32 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा था और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर।
OnePlus 8T specifications (expected)
OnePlus 8T में 6.5 इंच का
डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस होने की बात कही गई है और साथ ही यह भी लीक्स के ज़रिए पता चल चुका है कि फोन में अधिकतम 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, वो हैं एक्वामरीन ग्रीन और लूनर सिल्वर।
कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
वनप्लस 8टी स्मार्टफोन को भारत में 14 अक्टूबर को
लॉन्च किया जाएगा। यह वर्चुलअल लॉन्च इवेंट वनप्लस 8टी को भारत में शाम साढे़ 7 बजे वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगा। स्मार्टफोन को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंफर्म कर दी गई है, जैसे यह फोन ऑक्सीज़नओएस 11 के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो कि 39 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगी और महज 15 मिनट में यह फोन 58 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।