OnePlus 8 सीरीज़ कई महीनों से चर्चा है। अब तक मिली जानकारियां यही कहती हैं कि OnePlus अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ को अगले महीने लॉन्च कर देगी। लॉन्च से पहले OnePlus 8 Pro के कथित CAD बेस्ड रेंडर्स, स्कैचेस और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। वास्तविक तस्वीरों में वनप्लस 8 प्रो के दोनों किनारे नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीरों में वनप्लस 8 प्रो फोन को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ होल-पंच डिज़ाइन देखा जा सकता है। वहीं, फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
OnePlus 8 Pro की इस कथित लाइव तस्वीर को
247Techie द्वारा साझा किया गया है। तस्वीर में यह फोन ग्लॉसी ग्रे शेड में नजर आ रहा है। फोन का रियर पैनल ग्लास से बना है और फोन के दोनों किनारों पर घुमाव भी देखने को मिला है।
OnePlus की ब्रांडिंग फोन के बैक पैनल पर रियर कैमरे के नीचे दी गई है, जो कि कंपनी का नया डिज़ाइन है जिसे पिछले महीने ही अपनाया गया। फोन के चार कैमरों में से तीन कैमरे वर्टिकली कैप्सूल मॉड्यूल में स्थित है।
खबर है कि फोन का चौथा लेंस ToF 3D सेंसर है, जो बेहतर डेप्थ के लिए दिया गया है। फ्रंट पैनल की बात करें तो वनप्लस 8 प्रो में कर्व्ड पैनल के साथ ऊपरी बायीं तरफ होल-पंच दी गई है। फोन के डिज़ाइन में कुछ भी अनोखा नहीं है। ऐसा ही डिज़ाइन हम Xiaomi Mi सीरीज़ और
Oppo Find X2 Pro में देख चुके हैं।
यह फोन दिखने में CAD बेस्ड रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) की तरह ही है, जो कुछ हफ्ते पहले ऑनलाइन लीक हुए थे। वनप्लस 8 प्रो अगले महीने अधिकारिक रूप से लॉन्च हो जाएगा, इसके साथ OnePlus 8 और OnePlus 8 Lite भी लॉन्च किए जाएंगे। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 5जी सपोर्ट, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग होने की उम्मीद है।