OnePlus 7T को इस हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने नया टीज़र जारी करके बताया है कि वनप्लस ब्रांड का अगला फ्लैगशिप हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। वनप्लस 7टी में लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होने का मतलब है कि फोन सिस्टम वाइड डार्क थीम और इनहांस्ड प्राइवेसी कंट्रोल्स के साथ आएगा। टीज़र्स से कंपनी ने पहले ही पुष्टि की है कि नए स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले होगा और यह मैट फिनिश के साथ आएगा। वनप्लस 7टी को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। यह कई मामलों में वनप्लस 7 का अपग्रेड होगा।
मंगलवार को
एक ट्वीट के ज़रिए
OnePlus ने ऐलान किया कि
वनप्लस 7टी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। नए एंड्रॉयड वर्ज़न के ऊपर कंपनी का नया ऑक्सीजन स्किन भी होगा। इतना तो तय है कि स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 के साथ पेश किया गया डार्क थीम भी मौज़ूद रहेगा।
गौर करने वाली बात है कि वनप्लस ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने
वनप्लस 7 और
वनप्लस 7 प्रो यूज़र्स के लिए एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 10.0 रिलीज किया था। सॉफ्टवेयर अपडेट मौज़ूदा वनप्लस ग्राहकों के लिए गेम स्पेस फीचर और फुल स्क्रीन जेस्चर्स लेकर आया है।
एंड्रॉयड 10 के अलावा OnePlus 7T में वार्प चार्ज 30टी और 90 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिस्प्ले पैनल होने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा आधिकारिक रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरों) से पता चला है कि फोन मैट फिनिश के अलावा ग्रेडिएंट डिज़ाइन से लैस होगा। पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे को भी जगह मिलेगी।
बता दें कि वनप्लस 7टी को भारत में 26 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। इसी इवेंट में कंपनी वनप्लस टीवी से भी पर्दा उठाएगी।