OnePlus 7T Pro को लॉन्च कर दिया गया है। नया हैंडसेट चीनी कंपनी वनप्लस का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। OnePlus का नया फोन करीब पांच महीने पहले ही लॉन्च किेए गए वनप्लस 7 प्रो का अपग्रेड है। वनप्लस 7टी प्रो में भी पुराने वेरिएंट की छाप साफ नज़र आती है। स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिज़ाइन है और यह भी एज टू एज डिस्प्ले से लैस है। अपग्रेड के तौर पर सबसे बड़ा बदलाव प्रोसेसर है। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस 7टी प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इस पर कंपनी की कस्टम स्किन ऑक्सीजनओएस है।
OnePlus 7T Pro price in India
वनप्लस 7टी प्रो को भारत में 53,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम फोन के एक मात्र 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक मात्र वेरिएंट हेज़ ब्लू वाला है। इसे 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अर्ली एक्सेस सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान वनप्लस 7टी प्रो कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर्स में उपलब्ध होगा। अमेज़न इंडिया और वनप्लस के रिटेल चैनल पर ओपन सेल का आगाज़ 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे होगा। वनप्लस 7टी प्रो सिर्फ हेज़ ब्लू रंग में मिलता है।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो वनप्लस 7टी प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 3,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अमेज़न इंडिया पर आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 1,750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। अमेज़न इंडिया पर अन्य लोकप्रिय बैंक के कार्ड के साथ 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
याद रहे कि
OnePlus 7 Pro को भारत में मई महीने में 48,999 रुपये की
शुरुआती कीमत में उतारा गया था। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का था।
वनप्लस 7टी प्रो के साथ
OnePlus ने वनप्लस 7टी प्रो मैकलेरन एडिशन को भी
लॉन्च किया। इसका एक मात्र वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है और बिक्री 58,999 रुपये में होगी।
OnePlus 7T Pro specifications, features
वनप्लस 7टी प्रो का डिज़ाइन वनप्लस 7 प्रो वाला ही है। नए फोन में भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा, कर्व्ड एज वाला एमोलेड डिस्प्ले है। दोनों ही हैंडसेट का वज़न और डाइमेंशन भी लगभग एक समान है। कुछ बदलाव भी किए गए हैं। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओेएस 10.0 पर चलता है। यह अपने साथ अपग्रेडेड पोर्ट्रेट मोड, मैक्रो मोड और रीडिंग मोड लेकर आता है। बेहतर प्रोसेसर होने के कारण नए फोन में 15 प्रतिशत ज़्यादा तेज़ ग्राफिक्स की रेंडरिंग होती है।
डुअल-सिम वनप्लस 7टी प्रो में 6.67 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू है और मल्टीटास्किंग के लिए 8 जीबी रैम हैं।
फोटो और वीडियो के लिए OnePlus 7T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.6 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। अल्ट्राशॉट, नाइटस्केप, प्रो मोड, पनोरमा, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन और रॉ इमेज जैसे फीचर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
सेल्फी के लिए वनप्लस 7टी प्रो में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा फेस अनलॉक, एच़डीआर, स्क्रीन फ्लैश और फेस रीटचिंग जैसे फीचर्स से लैस है।
OnePlus 7 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प थे। लेकिन 7टी प्रो में स्टोरेज का एक मात्र विकल्प है। यह 256 जीबी यूएफएस 3.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। बैटरी 4,085 एमएएच की है। यह वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.6x75.9x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 206 ग्राम।