OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन 14 मई को लॉन्च होंगे। चीनी कंपनी OnePlus ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। पीट लाउ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro हैंडसेट की पुष्टि की थी। कंपनी के इस अधिकारी ने टीज़र ज़ारी किया था कि वनप्लस 7 प्रो हैंडसेट "सुपर-स्मूथ और बेहद ही क्रिस्प" डिस्प्ले के साथ आएगा। OnePlus 6T का अपग्रेड होने के कारण OnePlus 7 सीरीज़ के फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। चर्चा है कि OnePlus 7 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा।
OnePlus 7 Pro, OnePlus 7 के लॉन्च की तारीख
OnePlus ने एक
वीडियो लाइव स्ट्रीम और प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए जानकारी दी कि
OnePlus 7 Pro और
OnePlus 7 को आधिकारिक तौर पर 14 मई को लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि इस महीने ही लॉन्च की तारीख को लेकर ऐसा ही दावा किया गया था। Amazon India ने यूज़र्स के लिए अलग वेबपेज लाइव किया है। फोन को 14 मई को रात 8 बजकर 15 मिनट पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट के लिए एंट्री वाउचर्स 25 अप्रैल से वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
OnePlus 7, OnePlus 7 Pro के स्पेसिफिकेशन (लीक)
हाल ही में टिप्स्टर Max J. ने वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो के कथित स्पेसिफिकेशन लीक किए थे। लेटेस्ट लीक के अनुसार, OnePlus 7 Pro को 5 जी सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले (3120x1440 पिक्सल), आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ हो सकता है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है। रैम के आधार पर इसके तीन और स्टोरेज के आधार पर इसके दो वेरिएंट हो सकते हैं- 6 जीबी/ 128 जीबी, 8 जीबी/ 256 जीबी और 12 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट।
OnePlus 7 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो यह फोन तीन रियर कैमरे के साथ आ सकता है, इसमें अपर्चर एफ/1.6 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस जिसका अर्पचर एफ/2.4 और 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस हो सकता है।
OnePlus 7 Pro में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो Wrap चार्ज 30 वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि यह अल्ट्रासोनिक सेंसर होगा या फिर ऑप्टिकल सेंसिंग मॉड्यूल। कलर वेरिएंट की बात करें तो वनप्लस 7 प्रो को ब्लू, ग्रे और ब्राउन तीन रंग में उतारा जा सकता है।
वनप्लस 7 में 5जी सपोर्ट, 30 वाट Warp चार्ज और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे। OnePlus 7 में 6.4 इंच का डिस्प्ले (2340×1080 पिक्सल) हो सकता है। अभी इसके आस्पेक्ट रेशियो के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है और ना ही यह बात अभी स्पष्ट है कि यह कर्व्ड पैनल से लैस होगा या नहीं।
OnePlus 7 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें अपर्चर एफ/1.7 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है। रैम और स्टोरेज़ के आधार पर इसके दो वेरिएंट हो सकते हैं- 6 जीबी +128 जीबी और 8 जीबी+256 जीबी। फोन में जान फूंकने के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी हो सकती है 20 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ।
कुछ समय पहले लीक हुई जानकारी के अनुसार, OnePlus 7 में वाटरड्रॉप नॉच तो वहीं OnePlus 7 Pro में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा कंपनी OnePlus Bullets Wireless 2 ईयरबड्स को भी लॉन्च कर सकती है लेकिन अभी तक इनके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।