• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • ये हैं वो 5 स्मार्टफोन जिनमें है आपके कंप्यूटर व लैपटॉप से ज्यादा रैम

ये हैं वो 5 स्मार्टफोन जिनमें है आपके कंप्यूटर व लैपटॉप से ज्यादा रैम

मल्टीटास्किंग और गेमिंग लवर हैं और ज्यादा रैम वाले फोन की तलाश में हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कौन सा फोन खरीदें तो आज हम इस बात की जानकारी देंगे कि ऐसे कौन से ऐसे स्मार्टफोन हैं जो 10 जीबी रैम से लैस हैं।

ये हैं वो 5 स्मार्टफोन जिनमें है आपके कंप्यूटर व लैपटॉप से ज्यादा रैम

ये हैं वो 5 स्मार्टफोन जिनमें है आपके कंप्यूटर व लैपटॉप से ज्यादा रैम

ख़ास बातें
  • OnePlus 6T McLaren Edition में 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है
  • Vivo Nex Dual Screen में एंड्रॉयड पाई के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है
  • 6.01 इंच का (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है Xiaomi Black Shark Helo में
विज्ञापन
टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, अब ऐसा दौर आ गया है जब फोन में आपके कंप्यूटर व लैपटॉप से ज्यादा रैम मिलने लगी हैं। अगर आप भी मल्टीटास्किंग और गेमिंग लवर हैं और ज्यादा रैम वाले फोन की तलाश में हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कौन सा फोन खरीदें तो आज हम आप लोगों को अपने लेख द्वारा इस बात की जानकारी देंगे कि ऐसे कौन से ऐसे स्मार्टफोन हैं जो 10 जीबी रैम से लैस हैं। 10 जीबी रैम के साथ आपको OnePlus, Xiaomi, Vivo, Nubia ब्रांड के स्मार्टफोन मिल जाएंगे। आइए अब आपको 10 जीबी रैम वाले फोन की कीमत और इनकी खूबियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
 

1) OnePlus 6T McLaren Edition

वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन को 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया गया है। OnePlus ब्रांड का यह फोन 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस स्पेशल एडिशन हैंडसेट की बिक्री आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon इंडिया और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी। भारत में हैंडसेट की कीमत 50,999 रुपये है।

अब बात OnePlus 6T McLaren Edition के स्पेसिफिकेशन की। 10 जीबी रैम और वार्प चार्ज 30 तकनीक के अलावा OnePlus 6T McLaren Edition के बाकी स्पेसिफिकेशन आम वेरिएंट वाले ही हैं। डुअल-सिम OnePlus 6T McLaren Edition एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 10 जीबी रैम दिए गए हैं।

वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है।

OnePlus 6T के इस स्पेशल एडिशन का फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। OnePlus 6T McLaren Edition की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस 6टी का डाइमेंशन 157.5x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।
 

2) Xiaomi Mi Mix 3

शाओमी ने इस साल अक्टूबर माह को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें डिवाइस मैगनेटिक स्लाइडिंग फ्रंट कैमरा, डुअल रियर कैमरा सेटअप, दो सेल्फी सेंसर और वाकई में बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले है। Xiaomi Mi Mix 3 में कोई डिस्प्ले नॉच नहीं है और निचले हिस्से पर भी बेज़ल ना के बराबर है। शाओमी मी मिक्स 3 की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,800 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचा जा रहा है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 37,900 रुपये) है। इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,999 चीनी युआन (करीब 42,100 रुपये) में बेच जाएगा। इस फोन का एक पैलेस म्यूज़ियम स्पेशल एडिशन भी है। इसका डिज़ाइन अनोखा है और यह एक्सेसरी के साथ आता है। 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 52,700 रुपये) है।

अब बात Mi Mix 3 के स्पेसिफिकेशन की। डुअल-सिम शाओमी मी मिक्स 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10  पर चलेगा। इसमें दो नैनो सिम इस्तेमाल किए जा सकेंगे। हैंडसेट में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ओलेड पैनल है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.4 प्रतिशत है। रफ्तार देने के लिए मौज़ूद है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 10 जीबी तक रैम मिलेंगे।

इस फोन में कुल चार कैमरे हैं। दो फ्रंट कैमरे के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन के पिछले हिस्से पर दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरा टेलीफोटो लेंस। वाइड एंगल लेंस में सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। टेलीफोटो लेंस में  सैमसंग एस5के3एम3+ सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। अन्य फीचर में डुअल-एलईडी फ्लैश, ओआईएस, ऑप्टिकल ज़ूम, एआई बैकग्राउंड म्यूजिक, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन, एआई सीन डिटेक्शन, एआई बोकेह, एआई स्टूडियो और एआई सीन डिटेक्शन शामिल हैं। फ्रंट पैनल पर एक 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। ये सेल्फी लाइट सपोर्ट के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरे में एआई से लैस ब्यूटीफिकेशन और बोकेह इफेक्ट फीचर हैं।

स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिेंट सेंसर है। बैटरी 3850 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
 

3) Nubia Red Magic Mars

ZTE का सब ब्रांड Nubia ने 29 नवंबर को नया गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic Mars को लॉन्च किया था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि, नूबिया ब्रांड का यह हैंडसेट रेड मैजिक का ही अपग्रेड वर्जन है। अहम खासितयों की बात करें तो यह हैंडसेट गेमिंग स्मार्टफोन है जिसमें लिक्विड एवं एयर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इस तकनीक की मदद से तापमान 13.2 डीग्री तक घटाकर सीपीयू की परफॉर्मेंस को 70 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। अब बात कीमत की। चीनी मार्केट में नूबिया रेड मैजिक मार्स स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,400 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,500 रुपये) और 10 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,999 चीनी युआन (लगभग 40,600 रुपये) में बेचा जाता है।

अब बात Nubia Red Magic Mars के स्पेसिफिकेशन की। सिंगल-सिम (नेनो) वाला Nubia Red Magic Mars रेड मैजिक ओएस 1.6 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फोन में 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह हैंडसेट 6जीबी/ 8जीबी और 10 जीबी रैम विकल्प में मिलेगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। Nubia Red Magic Mars में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, अर्पचर एफ/1.8 है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा, अर्पचर एफ/2.0 है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प मिलेंगे।

अब बात कनेक्टिविटी की। फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3,800एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.25x75x9.85 मिलीमीटर और इसका वजन 193 ग्राम है।
 

4) Xiaomi Black Shark Helo

शाओमी समर्थित ब्लैक शार्क ब्रांड ने अक्टूबर माह में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Black Shark Helo (ऊर्फ Black Shark 2) की। स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह हैंडसेट गेमिंग से संबंधित कई फीचर के साथ आता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि, ब्लैक शार्क हेलो के तीन रैम वेरिएंट में आता है। यह फिलहाल चीनी मार्केट में बेचा जाता है, इसे भारत लाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अब बात शाओमी ब्लैक शार्क 2 के कीमत की। चीनी मार्केट में हैंडसेट की शुरुआती कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 34,100 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। दूसरी तरफ, 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 3,499 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) का भुगतान करना पड़ेगा। प्रीमियम 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 4199 चीनी युआन (करीब 44,500 रुपये) है।

अब बात Xiaomi Black Shark Helo के स्पेसिफिकेशन की। शाओमी ब्लैक शार्क हेलो एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 6.01 इंच का (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के तीन वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 10 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Black Shark Helo में पुराने वर्ज़न वाला ही कैमरा सेटअप है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/1.75 अपर्चर से लैस हैं और ये एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Black Shark की बैटरी 4000 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एजीपीएस, ग्लोनास, एप्टएक्स और एप्टएक्स एचडी सपोर्ट है। एंबियंट लाइट सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन का डाइमेंशन 160x75.25x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम।
 

5) Vivo Nex Dual Display

हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने 12 दिसंबर को Vivo Nex Dual Screen स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अहम खासियतों की बात करें यह फोन डुअल एमोलेड पैनल के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है और फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे मौजूद हैं। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी बेहद ही प्रीमियम हैं, जैसे कि स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 10 जीबी रैम और 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग।

अब बात वीवो नेक्स डुअल स्क्रीन के कीमत की। चीनी मार्केट में हैंडसेट को 4,998 चीनी युआन (करीब 52,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। चीनी मार्केट में इसका एक मात्र वेरिएंट होगा जो 10 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। यह जानकारी कंपनी के आधिकारिक वीबो अकाउंट पर दी गई है। फोन को आइस फील्ड ब्लू और स्टार पर्पल रंग में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

अब बात वीवो नेक्स डुअल स्क्रीन के स्पेसिफिकेशन की। डुअल सिम वीवो नेक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस4.5 पर चलता है। इसमें दो डिस्प्ले हैं। आगे की तरफ 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) 19.5:9 एमोलेड पैनल है। वहीं, पीछे की तरफ 5.49 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) 16:9 एमोलेड पैनल दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 10 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Nex Dual Screen में पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और एफ/1.79 अपर्चर से लैस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का नाइट विज़न सेंसर (एफ/1.8) है। तीसरा TOF 3D स्टीरियो कैमरा सेंसर है। फ्रंट पैनल पर कोई सेंसर नहीं दिया गया है। इस वजह से फेस अनलॉक भी पीछे की तरफ दिए गए कैमरे के ज़रिए काम करता है। आगे की तरफ से फोन को अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Vivo Nex Dual Screen के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इसका हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.19x75.3x8.09 मिलीमीटर है और वज़न 199.2 ग्राम है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Gorgeous design with McLaren’s signature colours
  • Big, vibrant display
  • 
Excellent, up-to-date software
  • All-day battery life

  • Blazing fast Warp Charge system
  • कमियां
  • Awkward and slow in-display fingerprint sensor
  • No IP rating, wireless charging, or 3.5mm jack
  • Disappointing low-light camera quality
डिस्प्ले6.41 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल
रैम10 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता3700 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.39 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
फ्रंट कैमरा24-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता3850 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.39 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम10 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता3500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0 Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की चीन को झटका देने की तैयारी, भारतीय कंपनियों से iPhone के पार्ट्स खरीदने की योजना
  2. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  3. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  4. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  5. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  6. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  7. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  8. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »