वनप्लस 6 स्मार्टफोन से जल्द ही पर्दा उठेगा। चीनी कंपनी इसके प्रमोशन का कोई मौका नहीं चूक रही। बीते रविवार को हमारा सामना ऐसे ही एक टीज़र प्रमोशन से सिनेमा हॉल में हुआ। दरअसल, फिल्म की शुरुआत में हमने OnePlus 6 के "The speed you need" थीम का लंबा वीडियो देखा। वीडियो टीज़र का छोटा अंश कंपनी पहले ही जारी कर चुकी है। नए वीडियो में स्मार्टफोन के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन यह पुष्टि हो गई कि
OnePlus 6 भारत में अमेज़न इंडिया पर ही मिलेगा।
इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि अब तक भारत में लॉन्च किए गए सभी वनप्लस स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर बिके हैं। वैसे, वीडियो के द स्पीड यू नीड थीम से हमें स्पेसिफिकेशन का इशारा तो मिलता है। OnePlus 6 में क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 होने की उम्मीद है। पहले की तरह वनप्लस के इस फ्लैगशिप हैंडसेट के भी 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट होंगे। इसके अलावा इनबिल्ट स्टोरेज में 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प होगा।
कंपनी ने पहले ही iPhone X जैसे डिस्प्ले नॉच की पुष्टि की है। यह iPhone X जैसे स्टाइल गेस्चर और फेस अनलॉक फीचर से लैस होगा। कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि OnePlus 6 में हेडफोन जैक होगा। कंपनी ने अलर्ट स्लाइडर के पोज़ीशन को लेकर पहले ही टीज़र जारी किया है। बताया गया है कि इसका इस्तेमाल स्लाइड टू फोकस के लिए हो सकेगा।
OnePlus 6 से संबंधित अन्य दावों की बात करें तो इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। हार्डवेयर अलर्ट स्लाइडर को फोन के दायें किनारे पर जगह मिलेगी। स्मार्टफोन में 19:9 डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसके ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट होंगे। एक एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर एडिशन को भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
कीमत की बात करें तो OnePlus 6 की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है। यह कीमत 64 जीबी वेरिएंट की होगी। दूसरी तरफ, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट क्रमशः 3,799 चीनी युआन (करीब 39,300 रुपये) और 4,399 चीनी युआन (करीब 45,600 रुपये) होगी।