वनप्लस 6 अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन वनप्लस 5टी के लिए जारी किए गए ऑक्सिजनओएस बीटा 4 अपडेट से नए फोन को लेकर कुछ इशारे मिले हैं। कहा जा रहा है कि वनप्लस 6, आईफोन एक्स जैसे नॉच से लैस होकर आ रहा है। रिपोर्ट के हवाले से नया वनप्लस फोन 'एनचिलाडा' कोडनाम के साथ देखा गया है। पिछले फ्लैगशिप फोन को भी कंपनी पहले ऐसे ही कोडनाम देती आई है। पता चला है कि फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा।
एक्सडीए डिवेलपर्स के हवाले से वनप्लस 5टी में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो लेकर आए ऑक्सिजनओएस बीटा 4 अपडेट से फोन की कुछ जानकारियां हाथ लगी हैं। सेटिंग में एपीके फाइल से इसका कोडनाम एनचिलाडा देखा गया है। साथ ही लिखा है चीज़बर्गर और डंप्लिंग, जो वनप्लस 5 और वनप्लस 5टी के कोडनाम हैं।
रिपोर्ट में सामने आई तस्वीर के मुताबिक, फोन में एक नॉच भी देखा जा सकता है। तस्वीर को स्क्रीनडेकॉर_अप_आईएमजी_एनचिलाडा_1 नाम दिया गया है। इसका इस्तेमाल संभवत: नॉच डिस्प्ले पर ऐप की टेस्टिंग के लिए किया गया है। साथ ही फोन की जानकारियां, हुआवे पी20 की फर्मवेयर फाइल से मिली जानकारी से काफी हद तक मेल खाती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन