OnePlus 5T में नहीं होगा ये आईफोन 8 वाला खास फीचर

वनप्लस 5टी के लॉन्च के बारे में करीब एक हफ्ते का समय बाकी बचा है। बुधवार को कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने वनप्लस फोरम पर आने वाले स्मार्टफोन में डैश चार्जिंग होने की जानकारी दी। कार्यकारी ने यह भी पुष्टि की है कि नए वनप्लस फ्लैगशिप में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट नहीं होगा।

OnePlus 5T में नहीं होगा ये आईफोन 8 वाला खास फीचर
ख़ास बातें
  • वनप्लस 5टी में कंपनी ने डैश चार्जिग को बरक़रर रखा है
  • सीईओ पीट लाउ ने डैश चार्जिंग को वायरलैस चार्जिंग से बेहतर बताया है
  • स्मार्टफोन को ब्रिटेन में लॉन्च किया जाना है
विज्ञापन
OnePlus 5T के लॉन्च में बहुत ज़्यादा वक्त नहीं बचा है। इस बीच कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने वनप्लस फोरम पर आने वाले स्मार्टफोन में डैश चार्जिंग होने की जानकारी दी। अधिकारी ने यह भी पुष्टि की है कि नए वनप्लस फ्लैगशिप वनप्लस 5टी में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट नहीं होगा। एक दूसरी ख़बर के मुतबिक, वनप्लस 5टी की कीमत पिछले वनप्लस 5 जैसे ही रहने की उम्मीद है। कंपनी के इस फैसले से वनप्लस 5 रखने वाले यूज़र को निराशा हो सकती है।

लाउ ने वनप्लस 5टी में डैश चार्जिंग बरक़रार रखने के दो बड़े कारण बताए। कंपनी के सीईओ ने पहली वजह बताई कि यह कंपनी की अपनी टेक्नोलॉजी है जिससे आधे घंटे की चार्जिंग में 20 वाट जितनी पावर मिलती है। वनप्लस की डैश चार्जिंग से अलग, वायरलैस चार्जिंग अभी अधिकतम 15 वाट की पावर सपोर्ट करती है।

लाउ ने कहा कि वायरलेस चार्जिंग की जगह डैश चार्ज तकनीक पर भरोसा जताने की दूसरी वजह है नियमित पावर डिलिवरी। इसके अलावा उन्होंने संकेत दिए कि वायरलैस चार्जिंग के समय यूज़र डिवाइस को गेम खेलने या तस्वीर लेने के लिए नहीं उठा सकते। उनका मानना है कि वायरलैस चार्जिंग के वर्तमान मॉडल में बाध्यताएं ज़्यादा है।

(पढ़ें: वनपल्स 5टी के स्पेसिफिकेशन फिर लीक, कैमरे में नहीं होगा यह खास फीचर)

लाउ ने पोस्ट में कहा, ''वायरलैस चार्जिंग एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें पिछले कुछ सालों में काफी सुधार देखा गया है। लेकिन, इस टेक्नोलॉजी की वर्तमान दशा को देखें तो डैश चार्जिंग ज़्यादा बेहतर चुनाव है।''

लाउ ने फोरम पोस्ट में स्प्षट किया कि उन्होंने क्यूआई स्टैंडर्ड आधारित वायरलैस चार्जिग टेक्नोलॉजी को तरज़ीह दी, जिसे ऐप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों ने अपनाया है। लाउ ने आगे बताया, ''हम वायरलैस चार्जिंग के बारे में सही समय आने पर सोचेंगे। तब तक, हम डैश चार्जिंग पर टिके रहेंगे।''

वायरलैस चार्जिंग को भविष्य में आने वाले वेरिएंट के लिए छोड़ने के साथ ही, वनप्लस भी गूगल के क्लब में शामिल हो गई है। पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल में इस साल सिर्फ वायर्ड चार्जिंग का विकल्प दिया है। वहीं, ऐप्पल ने ग्राहकों की इच्छा को ध्यान में रखा और इस साल आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स में क्यूआई स्टैंडर्ड आधारित वायरलैस चार्जिंग दी है।

वनप्लस 5टी की कीमत
OnePlus के सीईओ पीट लाउ ने इशारा दिया है कि OnePlus 5T की कीमत 4,000 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) से कम होगी। इसका मतलब है कि जल्द ही लॉन्च होने वाले हैंडसेट की कीमत वनप्लस 5 के 8 जीबी वेरिएंट की तुलना में बहुत ज़्यादा नहीं होगी। संभव है कि भारत में टैक्स वगैरह लग जाने के बाद कीमत 40,000 रुपये से ज़्यादा हो जाए। बता दें कि भारतीय मार्केट में वनप्लस 5 के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है।

OnePlus 5T के स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन, फीचर
टीज़र इमेज और लीक हुई जानकारियों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि OnePlus 5T बेहद ही पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले से लैस कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। पतले बेज़ल के कारण फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के पिछले हिस्से पर चला जाएगा। स्मार्टफोन में पोर्ट्रेट मोड होने की उम्मीद है, ताकि यूज़र बोकेह इफेक्ट के साथ तस्वीरें कैपचर कर सकें।
 
oneplus5t

कुछ लीक हुई तस्वीरों से यह भी पता चला है कि फ्रंट पैनल से होम बटन नदारद है। यह फीचर जुलाई 2015 में लॉन्च किए गए वनप्लस 2 से कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का हिस्सा रहा है।

OnePlus के सह-संस्थापकों कार्ल पाई और पीट लाउ ने हैंडसेट के कैमरे के भी टीज़र जारी किए हैं। टीज़र तो यही दावा करते हैं कि वनप्लस 5टी में प्रीमियम क्वालिटी वाले कैमरे होंगे। कंपनी के इन अधिकारियों ने नए स्मार्टफोन से ली गई तस्वीरों को भी साझा किया है।

बता दें कि ये सभी जानकारी ख़बरों और लीक पर आधारित हैं, इसलिए पाठकों को हमारी सलाह है कि इन जानकारियों पर पूरी तरह भरोसा ना करें। और कंपनी द्वारा अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए किसी भी आधिकारिक जानकारी दिए जाने तक इंतज़ार करें।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Large, bright and clear screen
  • Great battery life
  • Useful software features
  • Very good performance
  • कमियां
  • Photo quality in daylight could be better
  • No weatherproofing or wireless charging
  • Android 8.0 update will take months
डिस्प्ले6.01 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Android, Mobiles, OnePlus, OnePlus 5T, Pete Lau
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola Signature जल्द होगा भारत में लॉन्च, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 
  2. Xiaomi 17 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई दो स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग
  3. भारत में मजबूत हुआ EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, पेट्रोल पंपों पर लगे 27,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशंस
  4. NASA की ऐतिहासिक खोज! ब्रह्मांड के पहले तारे हुए कैप्चर, 13 अरब साल पुराना रहस्य आया सामने
  5. iQOO Z11 Turbo में मिलेगा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  6. Samsung CES 2026 में मचाएगा धूम! 6 जनवरी से लॉन्च होंगे कई नए स्पीकर्स, एडवांस ऑडियो फीचर्स भी
  7. 200MP कैमरा वाले Oppo Reno 15 Pro Mini की कीमत आई सामने, जानें सबकुछ
  8. Google Photos अब स्मार्ट टीवी पर भी, जानें क्या है Samsung का प्लान
  9. Poco M8 5G होगा सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का फोन! भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज
  10. अब पावरबैंक की जरूरत खत्म! Realme ला रहा 10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »