वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन
वनप्लस 2 पिछले साल
जुलाई में लॉन्च किया था। तब से अब तक वनप्लस के नए स्मार्टफोन वनप्लस 3 के बारे में कुछ भी खबर नहीं आई। अब इस चीनी कंपनी ने वनप्लस 3 को लेकर पहली बार कोई जानकारी साझा की है।
सीनेट की
रिपोर्ट के मुाबिक वन प्लस के सह-संस्थापक कार्ल पे ने वनप्लस 3 के इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद जताई है। हालांकि, कंपनी ने अबतक अपने आने वाले हैंडसेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन स्ष्ट किया कि कंपनी के पहले हैंडसेट वनप्लस वन की तरह ही यह हैंडसेट भी यूजर को खासा आकर्षित कर लेगा। कार्ल ने आगे बताया, वनप्लस 3 का डिजाइन उसी तरह एकदम नया और चौंकाने वाला होगा जिस तरह वनप्लस2 का था।
कंपनी ने आगे बताया, ''वनप्लस 3 अमेरिका व दूसरे बाजारों में बिना लॉक के ही बेचा जाएगा। कंपनी सीधे खुद ही वनप्लस को बेचेगी। चीनी टेक कंपनी फोन को बेचने के लिए एक नए 'बेटर बायिंग प्रोसेस' शुरू कर सकती है, जिसके बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।'' वन प्लस हैंडसेट का कोई शिपिंग चार्ज नहीं लेगी और PayPal के अलावा क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट स्वीकार करेगी।
पिछले महीने ही कंपनी के सह-संस्थापक पे ने कंपनी के फोरम पर बयान दिया था कि कंपनी हर लॉन्च के साथ ग्राहकों की मांग और उम्मीदों के बारे में बहुत कुछ सीख रही है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि इनवाइट सिस्टम कंपनी की रणनीति का अहम हिस्सा है। पे ने बताया कि
वनप्लस 2 को लॉन्च के चार महीने बाद
बिना इनवाइट के उपलब्ध कराया था। वनप्लस एक्स को और भी कम समय में
उपलब्ध कराया गया।
याद दिला दें कि वनप्लस एक्स पहले से ही हर मंगलवार को बिना इनवाइट मिलता है। हालांकि, यह ऑफर भी भारतीय कंज़्यूमर के लिए नहीं है।