चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने
पिछले महीने जानकारी दी थी कि
वनप्लस 3 के सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट को भारत में अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने इस वेरिएंट को लॉन्च से जुड़ी तारीख का खुलासा कर दिया है।
वनप्लस इंडिया ने अपने
ट्विटर अकाउंट पर वनप्लस 3 के सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट के लॉन्च की तारीख की जानकारी दी। कंपनी एक अक्टूबर से वनप्लस 3 सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरू करेगी। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा।
इस डिवाइस की कीमत 27,999 रुपये होगी। वनप्लस 3 सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 500 रुपये की कीमत के अमेज़न किंडल क्रेडिट भी मिलेंगे। इसके अलावा आइडिया सेल्युलर प्री-पेड ग्राहकों को एक साल के लिए डबल डेटा ऑफर व 12 महीने के लिए वनप्लस केयर का मुफ्त एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
याद रहे कि
वनप्लस 3 के ग्रेफाइट कलर वेरिएंट को भारत में जून महीने में
लॉन्च किया गया था।
रिव्यू के दौरान हमने इस फोन की जमकर सराहना की थी।
मेटल बॉडी वाला यह स्मार्टफोन स्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम एलॉय से बना है जो 7.35 मिलीमीटर पतला है। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट (दो कोर की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ और दो कोर की 1.6 गीगाहर्ट्ज़) है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह 6 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है।
एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलने वाला यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। कंपनी ने इस बार ऑप्टिक एमोलेड स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम वाला ऑडियो जैक भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में एक होमबटन भी है जो फिंगरप्रिंट सेंसर का काम करता है। यह अलर्ट स्लाइडर के अलावा कैपेसिटिव हार्डवेयर कीज़ के साथ आता है।
वनप्लस 3 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स 298 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस और पीडीएएफ से लैस है। इसके अलावा प्राइमरी कैमरा रॉ इमेज सपोर्ट, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और एक स्माइल कैप्चर मोड के साथ आएगा। फ्रंट कैमरे में सोनी आईएमएक्स179 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट कैमरे से भी यूज़र 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता ।
वनप्लस 3 भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4जी एलटीई बैंड के सपोर्ट के साथ आता है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। वनप्लस 3 का डाइमेंशन 152.7x74.7x7.35 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम। इसको पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी। कंपनी ग्राहकों को हैंडसेट के साथ एक डैश चार्ज एडप्टर देगी जो कंपनी की फास्ट चार्ज़िंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इससे यूज़र मात्र 30 मिनट के चार्ज़ में 60 फीसदी तक बैटरी पावर पा सकते हैं।