वनप्लस कंपनी के एक नए स्मार्टफोन को दो बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है। इसे वनप्लस 3 माना जा रहा है और इसमें 6 जीबी रैम होने की जानकारी सामने आई है।
कथित वनप्लस 3 स्मार्टफोन को वनप्लस 'रेन रेन' ए3000 कोडनेम के साथ गीकबेंच और जीएफएक्सबेंच बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की लिस्टिंग से पता चला है कि वनप्लस 3 स्मार्टफोन 6 जीबी रैम, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और एंड्रॉयड 6.0.1 के साथ आएगा। बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, वनप्लस 'रेन' ए3000 को मल्टी-कोर टेस्ट में 5012 प्वाइंट मिले।
जीएफएक्सबेंच लिस्टिंग में कथित वनप्लस3 स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो के साथ लिस्ट किया गया है। अन्य स्पेसिफिकेशन में 5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 64 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे का ज़िक्र है। हालांकि गीकबेंच के दावों से अलग जीएफएक्सबेंच की लिस्टिंग में वनप्लस 'रेन' ए3000 में 4 जीबी रैम होने की जानकारी दी गई है। संभव है कि वनप्लस 3 स्मार्टफोन के 4 जीबी व 6 जीबी रैम वाले अलग-अलग वेरिएंट हों।
जर्मनी की
वेबसाइट विनफ्यूचर ने बेंचमार्क लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले दी। इससे पहले वनप्लस की अंतूतू लिस्टिंग का खुलासा हुआ था।
ध्यान रहे कि ये सिर्फ दावे और कयास हैं। इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में इन दावों पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा। वैसे यह तो साफ है कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस पिछले कुछ महीनों से अपने तीसरे फ्लैगशिप डिवाइस पर काम कर रही है। कंपनी के सह-संस्थापक कार्ल पी के मुताबिक, अगले फ्लैगशिप हैंडसेट का
डिज़ाइन अलग होगा और इसे साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है।