वनप्लस 5 को इसी साल
जून में लॉन्च किया गया था और इसे अमेज़न इंडिया, ऑनलाइन वनप्लस स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब यह स्मार्टफोन मंगलवार से देशभर के क्रोमा स्टोर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इससे पहले, अगर आप
OnePlus 5 को ऑफलाइन खरीदने के इच्छुक थे तो ग्राहकों को दिल्ली और बेंगलूरु में स्थित वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर में जाकर खरीदना ही एकमात्र तरीका था।
वनप्लस ने अपने आधिकारिक
सोशल मीडिया पेज पर क्रोमा स्टोर में वनप्लस 5 को उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी है। कंपनी इस साझेदारी के जश्न के मौके पर वनप्लस 5 खरीदने वाले ग्राहकों को मुफ्क बुलेट वी2 ईयरफोन और एक वनप्लस फ्लिप कवर भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि जिनके पास पहले से वनप्लस 5 स्मार्टफोन हैं वो क्रोमा स्टोर पर जाकर ए मुफ्त फ्लिप कवर भी ले सकते हैं। इसके अलावा लकी ड्रॉ और आकर्षक उपहार जीतने का मौका भी है।
ऐसा पहली बार है जब वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन को ऑफलाइन बेचने के लिए किसी रिटेल आउटलेट के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने आधिकारिक वनप्लस ऑनलाइन स्टोर पर फोन को उपलब्ध कराया था। हाल ही में, वनप्लस ने दो शहरों में अपना एक्सपीरियंस स्टोर खोले और ज़्यादा शहरों में विस्तार का वादा किया। इसके साथ ही कंपनी ने लॉन्च के शुरुआती दिनों में यूज़र तक स्मार्टफोन पहुंचाने के लिए कई शहरों में पॉप-अप स्टोर भी खोले। लेकिन यह एक अस्थाई व्यवस्था होती है और इसके बाद यूज़र को वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने के लिए फिर से अमेज़न और वनप्लस ऑनलाइन स्टोर का सहारा लेना पड़ा।
वनप्लस 5 स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, स्लेट ग्रे और सॉफ्ट गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलता है। फोन में डुअल कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। भारत में वनप्लस 5 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है और इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में मिलता है।
वनप्लस 5 में एक 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन, ऑक्सीजन ओएस स्किन के साथ एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन का है। बैटरी की बात करें तो वनप्लस 5 में 3300 एमएएच बैटरी है जो क्विक चार्जिंग के लिए डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।