Nzone S7 Pro 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Nzone S7 Pro 5G स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डायमेंसिटी प्रोसेसर और Android 11 के साथ पेश किया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, खरीद के लिए यह फोन चीन में jd.com पर उपलब्ध होगा।
NZone S7 Pro 5G pricing and availability
जैसे कि हमने बताया NZone S7 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,352 रुपये) है। इसके अलावा, फोन का एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी जिसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,640 रुपये) है। वहीं, फोन में खरीद के लिए तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे, वो हैं गोल्डन सनलाइट, मिस्टी ब्लू और एलिगेंट ब्लैक। इस फोन को चीन में jd.com
वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
NZone S7 Pro 5G specifications and features
NZone S7 Pro 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट टच और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए NZone S7 Pro 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड लेंस 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
NZone S7 Pro 5G स्मार्टफोन की स्टोरेज 256 जीबी है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह फोन 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि शामिल है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसके साथ 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग पर यह फोन 25 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।