Nothing Phone (3a) Pro vs Samsung Galaxy A36: Rs 30 हजार की रेंज में कौन सा फोन बेस्ट?

दोनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Nothing Phone (3a) Pro vs Samsung Galaxy A36: Rs 30 हजार की रेंज में कौन सा फोन बेस्ट?

Nothing Phone (3a) Pro और Samsung Galaxy A36, दोनों ही मिडरेंज के आकर्षक स्मार्टफोन हैं।

ख़ास बातें
  • दोनों ही मिडरेंज के आकर्षक स्मार्टफोन हैं।
  • दोनों ही में लुभावने स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं।
  • दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5000mAh बैटरी मिलती है।
विज्ञापन
Nothing Phone (3a) Pro और Samsung Galaxy A36, दोनों ही मिडरेंज के आकर्षक स्मार्टफोन हैं। दोनों ही में लुभावने स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। लेकिन दोनों ही फोन अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करते दिखते हैं। नथिंग में जहां ग्लिफ इंटरफेस के साथ यूनीक डिजाइन और हाई एंड डिस्प्ले है, सैमसंग का फोन लम्बे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट और ड्यूरेबिलिटी का वादा करता है। तो आपके लिए कौन सा फोन है बेस्ट, आइए इस तुलना के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं। 

Nothing Phone (3a) Pro vs Samsung Galaxy A36: Design & Display
Nothing Phone (3a) Pro में इसका खास आइकॉनिक डिजाइन मिलता है। जिसमें Glyph LED लाइटिंग इंटरफेस दिया गया है। इसमें तीन LED स्ट्राइप्स दी गई गई हैं। डिजाइन के मामले में Samsung Galaxy A36 में ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिलता है। फोन प्रीमियम जरूर दिखता है। इसमें Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन है और IP67 रेटिंग मिलती है जो इसे ड्यूरेबल बनाती है। नथिंग फोन में प्लास्टिक का मिडल फ्रेम मिलता है। 

Nothing Phone (3a) Pro में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसी बीच Samsung Galaxy A36 में 6.7 इंच का Super AMOLED पैनल मिलता है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 

Processor
Nothing Phone (3a) Pro में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 SoC मिलता है। नथिंग के Phone (3a) Pro में 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A36 फोन में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है।  

Battery 
Nothing Phone (3a) Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy A36 में भी 5000mAh की बैटरी है लेकिन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग का फोन यहां पर चार्जिंग स्पीड के मामले में थोड़ा पिछड़ जाता है। 

Camera
दोनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Nothing Phone (3a) Pro में 50MP का मेन कैमरा है, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसका पेरिस्कोप सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy A36 में 50MP मेन कैमरा मिलता है, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यहां दिया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट में नथिंग का फोन काफी आगे साबित होता है। 

Price
Nothing Phone (3a) Pro की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है जिसमें इसका 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, Samsung Galaxy A36 फोन इसी कंफिग्रेशन में समान कीमत यानी 30,999 रुपये में आता है। नथिंग फोन ज्यादा दमदार कैमरा, बड़़ा डिस्प्ले ऑफर करता है। दूसरी तरफ सैमसंग का फोन लम्बे समय तक एंड्रॉयड अपडेट्स और ड्यूरेबिलिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए बेहतर चॉइस हो सकता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3
फ्रंट कैमरा50-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2392 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy Z Fold 6 की गिरी 41 हजार रुपये कीमत, खरीदने के लिए बेस्ट मौका!
  2. मंगल बर्फीला नहीं, नदियों और झीलों से भरा था! नई स्टडी में दावा
  3. भारत में क्रिप्टो एक्सचेंजों को करना होगा कस्टमर्स का दोबारा वेरिफिकेशन, FIU का निर्देश 
  4. Samsung galaxy M35 5G खरीदें Rs 10,500 तक सस्ता! Amazon सेल में धांसू ऑफर!
  5. Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G: Rs 25000 से कम में कौन सा फोन है ज्यादा दमदार?
  6. Vivo X200 Ultra vs Xiaomi 15 Ultra: सस्ते में Vivo X200 Ultra दे रहा Xiaomi 15 Ultra को कितनी टक्कर?
  7. चीन ने भारत के EV हब बनने की रफ्तार पर लगाया ब्रेक! रोकी इस खास EV कम्पोनेंट की सप्लाई
  8. Vivo ने सस्ता फोन Vivo Y37c लॉन्च किया 6GB रैम, 5500mAh बैटरी, IP64 रेटिंग के साथ!
  9. 5 स्टार रेटिंग वाले Split AC पर डिस्काउंट, अमेजन पर मिल रहा सस्ता, बिजली की भी होगी बचत
  10. Dreame Technology बढ़ाएगी स्मार्ट होम अप्लायंसेज की रेंज, कृति सैनन बनी ब्रांड एम्बेस्डर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »